पीएम का चुनाव क्षेत्र काशी बना थ्रोमबाॅलिसिस थेरेपी देने वाला पहला जिला
स्टार न्यूज टेलिविज़न
राकेश की रिपोर्ट
वाराणसी:मुंबई से आये पच्पन वर्षीय पर्यटक सीने में तेज दर्द की शिकायत के साथ शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ लाये गये। चिकित्सकों द्वारा रोगी की स्थिति को देखते हुए हृदयाघात के लक्षणों को पहचान कर प्राथमिक उपचार दिया गया , तथा तत्काल समयानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पांडेपुर को संदर्भित कर दिया गया।
डीडीयू में चिकित्सकों द्वारा ईसीजी कर रोगी की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में फिजिशियन डॉ मनीष यादव, डॉ प्रेम प्रकाश ,डॉ नरेंद्र मौर्य, डॉ परवेज अहमद ,डॉ शिव शक्ति द्विवेदी के द्वारा इलाज प्रारंभ किया गया। रोगी को इंजेक्शन टेनेक्टप्लेस से थ्रोमबाॅलिसेड किया गया।
इसके पश्चात आधे घंटे तथा एक घंटे बाद पुन: ईसीजी करके रोगी की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी। रोगी सामान्य स्थिति में आ गया, तथा रोगी की जान बचाई जा सकी। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी द्वारा दी गई।