भारत और साऊथअफ्रीका के बीच हो रही तीन मैचों की T20 सीरीज के दूसरे मैच में साऊथ अफ्रीका ने 5 विकेट से मैच को जीता
भारत और साऊथअफ्रीका के बीच हो रही तीन मैचों की T20 सीरीज के दूसरे मैच में साऊथ अफ्रीका ने 5 विकेट से मैच को जीता
साऊथअफ्रीका और भारत के बीच दूसरे T20 मुकाबके में साऊथअफ्रीका ने 5 विकेट से मैच को जीता। साऊथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का दिया मौका। भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बना पाई। भारतीय टीम के लिए रिंकू सिंह ने 39 गेंदों 68 रनो की शानदार पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे वहीँ सूर्य कुमारा यादव ने भी अर्धशतकीय परी खेली सूर्या ने 36 गेंदों में 56 रनो की एक बेहतरीन पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे वहीँ तिलक वर्मा ने 20 गेंदों में 29 रनो की पारी खेली जिसमे 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहे। वहीँ साऊथ अफ्रीका के तेज़ गेन्दबाज़ गेराल्ड कोएत्जी ने 3.3 ओवर किये और 32 रन खर्च करके 3 विकेट अपने नाम किये साऊथ अफ्रीका के अन्य गेन्दबाज़ो को 1,1 विकेट मिला। बारिश के चलते मैच में कुछ बदलाव किये गए साऊथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनो का लक्ष्य दिया गया जिसको साऊथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 13.5 ओवर में ही बना लिया साऊथ अफ्रीका के लिए रेज़ा हेंड्रिक्स ने अच्छी पारी खेलते हुए 27 गेंदों 49 रन बनाये जिसमें 8 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहे। साऊथ अफ्रीका के लिए ऐडन मारक्रम ने मांत्र 17 गेंदों में 30 रनो की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए कुलदीप यादव और मुहम्मद सिराज को 1,1 विकेट मिला। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ दा मैच बने तबरेज़ शमसी जिन्होंने 4 ओवर डाले और मांत्र 18 रन खर्च किये और 1 विकेट भी चटकाया। साऊथ अफ्रीका ने इस मैच को जीतकर 1-0 अपनी बढ़त बना ली है।
मुहम्मद नसीम की रिपोर्ट