Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television के साथ : today news headlines

✍🏻ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण इलाके में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। कई बड़ी कंपनियों के सुझाव के बाद टेंडर प्रक्रिया में कई बदलाव भी किए गए हैं। यूपी सरकार ने फिल्म सिटी का विकास चरणबद्ध ढंग से करने का फैसला किया है।
✍🏻दिल्ली। दीपावली से पहले डीएमआरसी ने मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।
✍🏻वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई है. लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हालात ठीक नहीं है. पाकिस्तान का लाहौर शहर लगातार दूसरी बार दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहा है.
✍🏻कनाडा में स्थाई निवासी बनने का सपना देखने वाले लोगों को कनाडाई सरकार ने झटका दिया है। कनाडाई सरकार ने फैसला लिया है कि वह 2026 से स्थायी आप्रवासियों की संख्या में वृद्धि नहीं करेगी।
✍🏻भारत में चुनावी माहौल चल रहा है. देश को निवेश की जरुरत है. ऐसे में यूएई अपने दोस्त की मदद करने के लिए आ सकता है. जी हां, ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि खाड़ी देशों में भारत का सबसे अच्छा दोस्त यूएई यहां पर बड़ा निवेश कर सकता है.
✍🏻अमरमणि त्रिपाठी का कुछ पता नहीं, MP-MLA कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित किया.

✍️”चुनावी बॉन्ड मतदान प्रक्रिया में काले धन के खतरे को ख़त्म करने का एक प्रयास है”
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा.

✍️तमिलनाडु : कोर्ट ने RSS को दी मार्च की इजाज़त, पुलिस ने लगाई रोक.अदालत की अवमानना करने के लिए तमिलनाडु के गृह सचिव पी अमुधा, पुलिस महानिदेशक शंकर जीवाल, पुलिस अधीक्षकों और निरीक्षकों को तलब किया गया.

✍️”नोटिस गैर क़ानूनी और राजनीति से प्रेरित है”BJP के कहने पर मुझे नोटिस भेजा गया”
_”ताकि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार न कर पाऊं”_
_ED द्वारा मिले नोटिस पर अरविंद केजरीवाल का बयान.

✍️”वामपंथी सरकार के दौरान पश्चिम बंगाल में 1 करोड़ फर्ज़ी राशन कार्ड जारी किए गए थे, मैंने उन सभी को रद्द कर दिया”
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी का बयान.

✍️तीस्ता सीतलवाड़ की अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर.सुप्रीम कोर्ट ने सीतलवाड़ और उनके पति को जांच में सहयोग करने के लिए कहा.

✍️जज के लिए मांगी मौत की सजा, दिल्ली हाईकोर्ट ने भेज दिया तिहाड़ जेल.नरेश शर्मा नाम के शख़्स की याचिका ख़ारिज हुई थी, जिससे नाराज होकर शख़्स ने न्यायाधीश के ख़िलाफ़ कर दी मौत की सजा की याचिका.
✍️UN हाई कमिश्नर फॉर ह्यूमन राइट्स के न्यूयॉर्क ऑफिस के डायेरक्टर क्रेग मोखिबर ने इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने कहा, “UN हिंसा नहीं रोक पा रहा है, इसलिए इस्तीफ़ा दे रहा हूं”
✍🏻 गाजियाबाद:काॅलेज से वापस लौटते समय बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा कीर्ति की हत्या के बाद कॉलज की तरफ से आए सदस्यों ने परिवार को सांत्वना दी। इसके अलावा दाखिले तथा किताबों के लिए ली गई 1.42 लाख की रकम भी वापस लौटा दी।
✍🏻फिनलैंड के विदेश मंत्रालय में स्थायी सचिव जुक्का सलोवारा इन दिनों भारत में हैं। वे बुधवार को राजधानी दिल्ली में 12वें भारत-फिनलैंड विदेश कार्यालय संवाद में शामिल हुए। आज उन्होंने अपनी भारत यात्रा के उद्देश्यों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।
✍️ब्रेकिंग: वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट है कि अमेरिका के पास खुफिया जानकारी है कि रूस का वैगनर ग्रुप SA-22 वायु रक्षा प्रणाली हिजबुल्लाह को भेज सकता है.

✍️गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमला ‘अंतर्राष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन’ और ‘युद्ध अपराध’ है: संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ.

✍️52 मस्जिदें पूरी तरह नष्ट; 110 मस्जिदें क्षतिग्रस्त.
45 स्कूल सेवा से बाहर; 212 स्कूल क्षतिग्रस्त.2,510 छात्र मारे गये.संघर्ष ने गाजा पट्टी को ‘आपदा क्षेत्र’ में बदल दिया है, 1.5M से अधिक लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button