स्टार न्यूज टेलिविज़न
गाजीपुर: एक करोड़ पदयात्रियों के हुजूम में तिंरगा लेकर 90 किमी0 की पैदल यात्रा करने वाला यह नौजवान देश के उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला है और इसने अपने कारनामे व देश प्रेम के जजबे से जिले को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में कोई कसर नही छोड़ी है। अपनी यात्रा के दौरान यह नौजवान कुछ जीवन रक्षक दवाईया भी लेकर गया था जिससे यात्रा में अन्य लोगो की मदद भी हो सके।
जानकारी के अनुसार इमाम हुसैन की शहादत की याद में उनके चालीसवें की तिथि पर पूरे विश्व के नौ करोड़ लोगों का पंजीकरण हुआ है। इराक के रिकार्डो में यह बात साफ है और शहादत में शामिल होने के लिये इराक के नसब से एक करोड़ लोगों का हुजूम 90 किमी0 की पैदल यात्रा के लिये सोमवार को निकला था। जिसमे गाजीपुर की टीम शम्मे गौसिया मेडिकल कालेज के दो स्कालर डा0 सुहैल नैयर व डा0 जफर इमाम शामिल थे। दोनो युवक अपने साथ मेडिकल किट व जीवन रक्षक दवाईयों के साथ 15 फीट ऊॅचा तिरंगा लेकर पहुंचे थे और जब इराक के नजब से एक करोड़ लोगो का जत्था पैदल कर्बली के लिये रवाना हुआ तो दोनो युवक तिरंगा लेकर निकल पड़े। सूत्रों की माने तो वहंा कई किमी0 लम्बे जुलूस में तिरंगे को देखकर देश के साथ-साथ दूसरे देशों से यात्रा के लिये पहुंचने वाले देश के लाखो मुसलमानों की खुशी का ठिकाना नही था। पहली बार इस यात्रा में तिरंगा लेकर किसी नौजवान ने देश का सम्मान बढ़ाने के साथ-साथ सैकड़ो लोगो को मेडिकल सुविधा का लाभ देकर जिले का ही नही देश का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए शम्मे गौसिया मेडिकल व यूनानी चिकित्सा शिक्षा समूह के चेयरमैन डा0 आजम कादरी ने बताया कि दोनो चिकित्सकों को इस दुख की घड़ी में कर्बला की यात्रा करनी थी। जिसके चलते यह कार्यक्रम तय किया गया कि दोनो को कुछ बेहतर जीवन रक्षक दवाईया भी मेडिकल कालेज से उपलब्ध कराई जाय ताकि 90 किमी0 की पैदल यात्रा में लोगो को होने वाली तमाम स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानिया का निराकरण किया जा सके। महिला व पुरूष जायरीन दवाईयों से अपनी सेहत ठीक कर आगे की यात्रा जारी रख सके। साथ-साथ तिरंगा लेकर जाने से देश के सम्मान व आन की भी ताकत पूरे विश्व के लोगो को पता चल सके ताकि इस गम के मौके पर भी पहुंचने वाले नौजवानो ने देश प्रेम के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में लोगो की सेवा करने का मौका मिले। इस तरह के आयोजन समय-समय पर संस्थान के लोगो की ओर से आयोजित किये जाते रहते है ताकि देश प्रेम के साथ-साथ समाज की सेवा हो सके।
राकेश की रिपोर्ट