DelhiNews

बच्चों के टीकाकरण और खसरा के प्रति स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की जागरूकता की विशेष बैठक

नई दिल्ली (सुषमा रानी) दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य केंद्र टॉप गली चौहान बांगर सीलमपुर दिल्ली में बच्चों के टीकाकरण प्रोत्साहन,जागरुकता अभियान, पोलियो उन्मूलन अभियान तथा खसरा जैसी जानलेवा बिमारी के प्रति आम लोगों में जागरुकता फैलाना के लिए दिल्ली डॉक्टर्स वैलफेयर असोसिएशन की टीम के साथ विषेश मीटिंग हुई।
जिसकी अध्यक्षता DWA के अध्यक्ष डॉक्टर सय्यद एहतेशाम ने की। मीटिंग में बोलते हुए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के डीआईओ डॉक्टर पीयूष ने कहा कि आज आपकी असोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों से मिलने का खास मक़सद यह है की दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग आम लोगों विशेष तौर पर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही सजग है इसलिए अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण करने तथा माता-पिता में जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु आप लोगों से आग्रह किया जा रहा है ताकि सरकार के स्वास्थ्य विभाग की सूचनाओं,योजनाएं और सेवाएं आम आदमी तक पहुंच सके और वह सभी इन सभी लाभकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सके। डबल्यू एच ओ के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर केसर निजामी ने बताया कि 2011 से भारत में पोलियो बीमारी को पूर्ण रूप से खत्म कर दिया गया है मगर भारत के स्वास्थ्य विभाग तथा डबल्यू एच ओ मिलकर पोलियो बीमारी पर अपनी पूरी नजर बनाए हुए हैं इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष देश के अलग-अलग हिस्सों में खसरा बीमारी काफी खतरनाक रूप से हुई थी और इस वर्ष भी देखा जा रहा है की खसरा बीमारी के लक्षण और कैस सामने आ रहे हैं खास तौर से दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में खसरा बीमारी से ग्रसित बच्चों की रिपोर्टिंग हो रही है इन्हीं चिंताओं और जानकारी को लेकर हम आपकी एसोसिएशन के समक्ष आए हैं और आपसे गुजारिश करते हैं कि जो आज इस मीटिंग में प्रस्ताव रखे गए हैं या जानकारियां रखी गई है वह आप आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें। स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉक्टर अब्दुल मन्नान ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र और दिल्ली सरकार की ओर से अब बच्चों का टीकाकरण कार्ड कागज पर नहीं बनाया जाएगा बल्कि कॉविड वैक्सीनेशन जैसा रजिस्ट्रेशन माता-पीताओं को अपने मोबाइल और आधार के द्वारा करना होगा और वहीं से वह अपने बच्चों का टीकाकरण चार्ट अथवा कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन अपने बच्चों का टीकाकरण कार्ड निकाल सकते हैं। इस कार्य में हमारे स्वास्थ्य केंद्र की आशा वर्कर पूर्ण रूप से घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दे रही। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सय्यद एहतेशन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि खसरा और इस तरह की जानलेवा बीमारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष रूप से क्या-क्या प्रबंध किए गए हैं?उसकी जानकारी देने का कष्ट करें। डॉक्टर लईक अहमद ने प्रश्न करते हुए कहा कि अगर हम अपने क्लीनिक पर इस तरह के कैसे देखते हैं तो विभाग की तरफ से उस रोगी को किस प्रकार से सहायता दी जाएगी? इसके जवाब में डॉक्टर पीयूष ने बताया कि हमारे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, आशा वर्कर और अन्य कर्मचारी इस तरह के केस का सर्वेक्षण करेंगे उन्हें पूर्ण तौर से जानकारी प्रदान करेंगे और जरूरत पड़ने पर बड़े अस्पतालों में ऐसे मरीज का इलाज कराने में सहायता देंगे।डॉक्टर सहबान मोईद ने अपना सुझाव रखते हुए कहा कि मस्जिदों, मंदिरों और अन्य स्थानों पर मुनादी करने का कार्य किया जाए ताकि रोगियों और उनके परिवारजन को पूर्ण रूप से इसकी जानकारी मिले और वह अपनी हिचकिचाहट को छोड़ते हुए स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का पूर्ण लाभ उठा सकें। एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर फहीम बाग ने अपना सुझाव रखते हुए कहा कि केंद्रीय व दिल्ली सरकार द्वारा गर्भवती माता और बच्चों आदि के लिए जो योजनाएं जैसे मातृ सुरक्षा आदि योजनाएं आपके स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी द्वारा आम जनता तक पहुंचानी चाहिए और उनकी पूर्ण रूप से मदद करनी चाहिए इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग से संपर्क स्थापित करके एक रूल बना दिया जाए कि जिस बच्चे का टीकाकरण कार्ड अथवा सर्टिफिकेट होगा इस बच्चे को सरकारी अथवा निजी स्कूलों में प्रवेश मिलेगा साथ ही साथ हमारे डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन जिसमें 60 से अधिक सदस्य अपनी सेवाएं देते हैं और समय-समय पर विभाग के साथ मिलकर आम जनता तक सरकार के स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों की योजनाएं तथा जानकारियां देने हेतु रैली,बैठकें और प्रचार प्रचार प्रसार करके आम लोगों के जीवन को स्वस्थ और सफल बनाने में अपनी भागीदारी देते हैं अतः हमारे एसोसिएशन को सरकार के विभागों द्वारा मुख्यता स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमाण पत्र अथवा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का भी कष्ट करें, जिस पर डॉक्टर पीयूष ने आश्वासन दिया कि हम आपके द्वारा सामाजिक व स्वास्थ्य कार्यों में भागीदारी करने हेतु भागीदारी का की भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं और आने वाले समय में आपकी एसोसिएशन व सदस्यों को अपनी ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का भी कार्य करेंगे मीटिंग में डॉक्टर सैयद एहतेशाम, डॉक्टर खुर्शीद आलम,डॉक्टर फहीम बेग, डॉक्टर नासिर अली,डॉक्टर नसीम अहमद, डॉक्टर कासमी,डॉक्टर नकी अहमद, डॉक्टर लाइक अहमद, मोहम्मद शाहिद, रमाकांत शर्मा,राजेश कुमार और एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button