विश्व कप 2023: ईडेन गार्डन में चल रहे इंग्लैंड vs पाकिस्तान के इस मैच को इंग्लैंड ने 93 रनो से जीता और पाकिस्तान को इस विश्व कप के अपने आखरी मैच में मिली हार।
मुहम्मद नसीम
विश्व कप 2023 के 44 वे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 9 विकेट खोकर महज़ 337 रन बनाए। इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो ने 61 गेंदे में 59 रनो की पारी खेली वहीं ज्यो रूट ने भी अपनी बल्लेबाजी का अच्छा प्रदर्शन करते हुए 72 में 60 रनो की काफी संभली हुई पारी खेली इंग्लैंड के बल्लेबाजों में से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज बेन स्टोक्स रहे जिन्होंने 76 गेंदों में 84 रनो की एक जबरदस्त पारी खेली हमेशा की तरह इस मैच में भी पाकिस्तानी गेंदबाज विपक्षी टीम पर दबाओ बनाने में नाकाम रहे आज के इस मैच में पाकिस्तान के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए शाहीन शाह अफरीदी ने अपने कोटे के 10 ओवर डाले और 72 रन खर्च करके मात्र 2 विकेट चटकाए । हारिस रऊफ ने अपने कोटे के 10 ओवर डालकर 64 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाई । इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा जो लक्ष्य पाकिस्तान की टीम को मिला उसे प्राप्त करनें में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ न कामयाब रहे कप्तान बाबर आजम का बल्ला आज के मैच में खामोश रहा उन्होंने 45 गेंदों में केवल 38 रन बनाए सलमान अली आगा ने अच्छी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 51 रन बनाए । आज के इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बनकर सामने खड़े हो गए। इंग्लैंड के गेंदबाज डेविड विली ने अपने कोटे के 10 ओवर डालकर 56 रन दिए और 3 विकेट भी निकाली और आज के इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे । आदिल रसीद और मोइन अली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2,2 विकेट निकाली पाकिस्तानी की आखरी जोड़ी ने अपनी तमाम कोशिशें की लेकिन अपनी टीम को मैच जिताने में नाकामयाब रहीं।