सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरेंए
क देश एक चुनाव पर कमेटी बनी, BJP को हराने के लिए I.N.D.I.A के 3 संकल्प; 4 साल बाद भारत-PAK वनडे आज
*1* आदित्य- एल 1′ मिशन की उल्टी गिनती शुरू, कुछ ही घंटों में लॉन्च होगा देश का पहला सूर्य मिशन
*2* राहुल गांधी बोले, ‘अब बीजेपी का जीतना नामुमकिन है’, दिल्ली में होगी I.N.D.I.A. की अगली बैठक
*3* राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेज भी अपने सुनहरे दिनों में भी पार्टी को खत्म करने में नाकाम रहे थे।
*4* इंडिया के घटक दलों ने साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया. इसमें कहा कि राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी. आने वाले दिनों में घटक दल अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं भी करेंगे. इंडिया के दल विभिन्न भाषाओं में ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे.
*5* शरद पवार ने कहा कि हमारे गठबंधन की बैठक के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने ‘घमंड़िया’ शब्द का इस्तेमाल किया. इससे साबित होता है कि ‘घमंडिया’ कौन है? मैं वादा करता हूं कि हम नहीं रुकेंगे और हम गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे. हम देश में एक स्वच्छ प्रशासन देने के लिए सब कुछ करेंगे
*6* लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी ‘इंडिया’ ने भरी हुंकार, बनी कमेटियां, बीजेपी बोली- अंडा गठबंधन बन जाएगा |
*7* 4500 की प्लेट, 12 हजार रुपये का कमरा; मुंबई में विपक्ष के INDIA गठबंधन की मीटिंग का खर्च कितना?
*8* 5 स्टार होटल, 80 कमरे और 14 घंटे की बैठक… मुंबई में INDIA गठबंधन की मीटिंग खर्च को लेकर विवादों में घिर गई है. शिंदे सरकार में मंत्री उदय सामंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछा है कि आखिर इस बैठक के लिए करोड़ों रुपए की फंडिंग किसने की है?
*9* केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर चल रहा था जुआ, हारने पर हुए विवाद में बेटे के दोस्त की गोली मारकर हत्या
*10* विस्तारा एयरलाइन का वजूद होगा खत्म, Air India से विलय को CCI ने दी मंजूरी
*11* JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की लोकसभा सदस्यता रद्द, 2019 चुनाव में इलेक्शन कमीशन को झूठा हलफनामा दिया था, सदन में पार्टी के एकमात्र सदस्य थे
*12* आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को मिला दुनिया के शीर्ष बैंकर का सम्मान, पीएम मोदी ने दी बधाई
*13* ED ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को किया गिरफ्तार, बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला
*14* मणिपुर हिंसा…बीते 3 दिन में 8 और मौतें, SC बोला- राज्य और केंद्र नाकेबंदी से खुद निपटें, चाहें तो राशन की एयर ड्रॉपिंग करवाएं
*15* केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ किया, कहा 28 से 30 अक्टूबर तक ऐसे 7,500 कलश देश की राजधानी पहुंचेंगे.
*16* देर रात भूकंप के झटकों से हिला गुजरात का कच्छ, रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता
*17* राजस्थान गहोलत के मंत्री रमेश मीना का विरोध, खाचरियावास के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लात-घूसे
*18* गहलोत बोले- अब पद मेरे लिए बड़ी बात नहीं, कहा- अनुभव का कोई तोड़ नहीं, अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करता रहूंगा
*19* महाराष्ट्र के जालना में मराठा आरक्षण को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने लाठीचार्ज किया, 20 प्रदर्शनकारी घायल; पथराव में 18 पुलिसकर्मियों को चोटें आईं
*20* एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका के पल्लेकल में होने वाले इस मैच को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं
*21* भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने जीता सिंगापुर के राष्ट्रपति पद का चुनाव, मिले 70 फीसदी वोट
*===============================*
*सोना + ३६= ५९,४१०*
*चांदी – ६२९ = ७३,५१४*