दस्तक प्रतिभा पुरस्कार : आज की शाम-बाबा साहब के नाम
सुषमा रानी
दस्तक संस्था द्वारा लोगों को दी गई दस्तक कि वह लोग समाज में आगे आए और पिछले लोगों को आगे बढ़ाएं। डॉ. अम्बेडकर सोसाइटी फॉर थाक्छ, एक्शन्स एण्ड कंसियसनेस द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 133 वें जन्म दिवस पर “आज की शाम-बाबा साहब के नाम” एवं दस्तक प्रतिभा पुरस्कार का आयोजन दिल्ली में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतेन्द्र कुमार, भारतीय विदेश सेवा (सेवा निवृत्त), विशिष्ट अतिथि रविन्द्र कुमार, सदस्य,सामाजिक समरसता, दिल्ली प्रांत थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहन सिंह सेवा न्यास के ट्रस्टी विनोद गोयल ने की। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. राज कुमार भाटिया एवं सचिव अनूप गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने दस्तक को सहायतार्थ एक लाख रुपये का चैक भेंट किया।
दस्तक द्वारा नि:शुल्क शिक्षण प्राप्त कर दसवीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 9 छात्राओं एवं पांचवीं कक्षा के 3 विद्यार्थियों को दस्तक प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 88 एवं 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करने दस्तक वाली 2 छात्राओं को ‘श्रद्धेय ओ. पी. कोहली स्मृति सम्मान’ एवं ‘माताश्री अविनाश कोहली स्मृति सम्मान’ भी दिया गया। सम्मान के अन्तर्गत दोनों छात्राओं को 1100/- रुपये के चैक भेंट किए गए।
सतेन्द्र कुमार ने डॉ. अम्बेडकर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सात जन्मों का कार्य एक जन्म ही कर दिया और देश व समाज को संविधान देकर हम सब पर परोपकार किया।
रविन्द्र कुमार ने डॉ. अम्बेडकर द्वारा अपनाए गए बौद्ध धर्म एवं उसमें पांच शीलों को अपनाने का आह्वान किया।
विनोद गोयल ने डॉ. अम्बेडकर के आदर्शों पर चल कर दस्तक द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें और आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए उसमें न्यास द्वारा सहायता देने की प्रतिबद्धता दर्शायी।