स्टार न्यूज टेलिविज़न पर अब तक की खास खबरें व सुर्खियां एक साथ
राकेश की रिपोर्ट
➡️लखनऊ- डीजीपी कमेंडेशन डिस्क की घोषणा की गई,15 अगस्त को दिया जाएगा प्रशंसा चिन्ह,पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र,स्पेशल डीजी एलओ प्रशांत कुमार को विशेष प्रशस्ति पत्र,31 पुलिस कर्मियों को डीजीपी कमेंडेशन डिस्क मिलेगी,5 प्लेटिनम ,5 गोल्ड,21 सिल्वर कमेंडेशन दी जाएंगी.
➡️लखनऊ- उत्कृष्ट विवेचना के लिए पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित, केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा दिए जाने वाले मेडल की घोषणा की गई, पूरे देश से 140 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा मेडल, उत्तर प्रदेश से 10 विवेचकों को उत्कृष्ट पुरस्कार मिलेगा, 1 एडिशनल एसपी, 3 डिप्टी एसपी, 4 इंस्पेक्टर भी शामिल, 2 SI समेत कुल 10 विवेचक 15 अगस्त को सम्मानित होंगे.
➡️कौशांबी- प्रेमचंद्र केसरवानी, हरविंदर सिंह काके खनन माफियाओं पर 61.50 लाख की ठगी का आरोप, कूटरचित दस्तावेज के आधार पर दोनों ने ठगी की,बालू और मौरंग के पट्टे के नाम पर दोनों ठगी करते हैं,पंजाब का हरविंदर सिंह यूपी में अवैध खनन करता है,कौशांबी से लेकर फतेहपुर में हरविंदर काके का जाल,लखनऊ निवासी रणविजय सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, पैसा वापस मांगा तो परिवार की हत्या की धमकी दी, फतेहपुर के अढ़ावल में मौरंग खंड के नाम पर ठगी की, महेवाघाट थाना क्षेत्र के हिनौता में अवैध बालू भंडारण,हरविंदर सिंह काके पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ था केस, पंजाब के महाठग हरविंदर सिंह उर्फ काके की शिकायत.
➡️आजमगढ़- श्रेया तिवारी की मौत में पुलिस कार्रवाई को लेकर आक्रोश, हजारों लोगों ने शहर में निकाला पैदल मार्च, वेशली इंटर कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक निकाला पैदल मार्च,पैदल मार्च में श्रेया के माता पिता हुए शामिल, मेरी बेटी ने सुसाइड नहीं किया हत्या हुई है–श्रेया की मां, पहले मारा गया फिर छत से नीचे फेंका गया– नीतू तिवारी, हम CM से न्याय की गुहार लगाएंगे– ऋतुराज तिवारी, हाईकोर्ट में भी लगाएंगे गुहार– ऋतुराज तिवारी, ‘स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर को रिहा किया गया’,जीवन की अंतिम सांस तक लड़ेंगे– नीतू तिवारी, चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज में हुई थी छात्रा की संदिग्ध मौत.
➡️उन्नाव- मिट्टी डालने को लेकर हुए विवाद में खूनी संघर्ष,दबंगों ने एक ही परिवार की 2 महिला समेत 4 लोगों को पीटा, खून से लथपथ घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती,चारों घायलों के सिर पर गंभीर चोट आने से हालत बिगड़ी, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ,सभी आरोपी घटना के बाद मौके से हुए फरार, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव का मामला.
➡️प्रयागराज – माफिया अतीक के बेटे अली के खिलाफ एक और केस दर्ज,पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के भाई ने दर्ज कराया केस,नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली, असाद,इमरान पर केस दर्ज,10 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में दर्ज हुआ केस,अली, असाद कालिया ने इमरान के जरिए मांगी रंगदारी,रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी गई है धमकी.
➡️उन्नाव- उन्नाव में युवक को सांप ने काटा,इलाज के बजाय झाड़ फूंक कराने पहुंचे लोग,झाड़ फूंक के चक्कर में युवक की हालत बिगड़ी, हालत बिगड़ने पर बांगरमऊ सीएचसी पहुंचे ग्रामीण, गंभीर हालत देख सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर,धान फसल में पानी लगाने के दौरान हुआ हादसा, बेहटा मुजावर क्षेत्र के गुलाबखेडा गांव का मामला.
➡️बदायूं – अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तहसील प्रशासन ने ध्वस्त कराई तीन दुकानें, पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण हटाया, SDM,तहसीलदार के निर्देश पर चला बुलडोजर, संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत पर हुई कार्रवाई, खलियान की भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त, बिल्सी तहसील क्षेत्र के रोहान गांव का मामला.
➡️रायबरेली- विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराना हुआ महंगा,आवासीय, व्यवसायिक भवनों के नक्शे पास कराना महंगा,भवनों के नक्शे पास कराने के शुल्क में हुई बढ़ोतरी ,कमिश्नर रोशन जैकब की अध्यक्षता में प्रस्ताव को मिली मंजूरी,1 जनवरी 2024 से नई दरें होंगी लागू, प्राधिकरण अधिशासी अभियंता एम अहमद ने दी जानकारी.
➡️सहारनपुर – गागलहेडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,VHP के सह मंत्री अभिषेक पंडित पर हमले का मामला,पुलिस ने हमला करने वाले 2 लोगों को किया गिरफ्तार,अभिषेक पंडित को अस्पताल में किया गया था भर्ती,पुरारी रंजिश के चलते हत्या करने का था इरादा बदमाशों के पास से तमंचा खोखा, कारतूस किया बरामद।
➡️एटा- छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट-पीट कर किया अधमरा , शराब के नशे में धुत छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटा, घायल भाई को परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती,इलाज के दौरान भाई की हुई दर्दनाक मौत ,मृतक के पुत्र ने आरोपी चाचा के खिलाफ दी तहरीर, एटा के थाना मलावन के गांव थरौली की घटना.
➡️सहारनपुर – तेज रफ्तार कार कंटेनर में जा घुसी, कार चालक गंभीर रूप से हुआ घायल , टक्कर से कार में लगी भयंकर आग, कार में बैठे लोगों ने कूदकर बचाई जान, कंटेनर चालक मौके से हुआ फरार, थाना बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, दिल्ली-देहरादून हाईवे के शेरपुर के पास की घटना.
➡️कानपुर देहात- मामूली बात पर चाचा ने भतीजे पर किया हमला, साथ ही मां के साथ की गाली गलौज, कपड़े फाड़े, लाठी- डंडा व ईंट मारकर भतीजे को किया घायल, सिर में आई गंभीर चोटें, अस्पताल में किया भर्ती, थाना राजपुर क्षेत्र के खुमानपुर गांव का मामला.
➡️गाजीपुर- गाजीपुर में पिता ने की बेटे की हत्या की,ट्यूबवेल पर धारदार हथियार से की हत्या,मृतक शैलेन्द्र सिंह की पत्नी है ग्राम प्रधान,शैलेन्द्र का अपने पिता से हुआ था विवाद,जिसके बाद पिता ने की पुत्र की हत्या,बरेसर क्षेत्र के दिलशादनगर गांव की घटना.
➡️कन्नौज – दो घरों में धावा बोल चोरों ने उड़ाया लाखों का माल, बक्से का ताला तोड़ नगदी समेत जेवर ले उड़े चोर, आवाज सुनकर घरवाले जागे तो फरार हुए चोर, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी , छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खोजीपुर गांव का मामला.
➡️कन्नौज – एसपी अमित कुमार आनंद पहुंचे इंदरगढ़ थाने, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला के साथ थाने पहुंचे एसपी,थाना समाधान दिवस में आयी शिकायतों का किया निपटारा, कई शिकायतों का दोनों अफसरों ने कराया निपटारा.
➡️प्रतापगढ़ – थाने पर आए फरियादियों को लगाई फटकार, थानेदार ने महिलाओं को डांटकर भगाया, रास्ता बंद होने की शिकायत लेकर पहुंची थी महिलाएं, कुशफरा गांव में दबंगों से परेशान महिलाओं को डांटा, थानेदार का महिलाओं को डांटने का वीडियो वायरल, देल्हूपुर थाने का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
➡️बस्ती- दलित समाज के लोगों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, लोगों ने लगाया पुलिस पर समस्या न सुनने का आरोप, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर टीसी देकर किया गया बाहर, न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी एकता के बैनर पर आए लोग, औधोगिक इंटर कॉलेज के टीचरों पर पीड़ित ने लगाया आरोप, भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन, भटपुरवा के रामदास उदय प्रताप औधोगिक इंटर कॉलेज का मामला.
➡️कुशीनगर – छुट्टी पर घर आया सेना का जवान लापता, बीते 3 अगस्त को छुट्टी पर आया था जवान, गुरुवार की शाम टहलने निकला था,नहीं आया वापस, परिजनों के खोजबीन के बाद भी नहीं चल सका पता, पुलिस को तहरीर देकर परिजनों ने की कार्रवाई की मांग, भारतीय सेना में तैनात है लापता जवान अविनाश कुमार, पटहेरवा क्षेत्र के पडरी विशुन दयाल गांव का मामला.
➡️कानपुर – कलयुगी भाई ने रिश्तों को किया कलंकित, बहन के साथ कई सालों से तांत्रिक भाई कर रहा था दुष्कर्म, पूरे षड्यंत्र में पीड़िता की मां भी शामिल, पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में दिया प्रार्थना पत्र, पुलिस ने कलयुगी भाई को हिरासत में लिया, पनकी रोड चौकी क्षेत्र के कल्याणपुर खुर्द का मामला.
➡️वाराणसी- वाराणसी में बीच सड़क प्रेमी युगल ने रचाई शादी, लड़की के परिजनों के न मानने पर की शादी, शादी के साक्षी बने पड़ोसी और राहगीर, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल से की वार्ता, आपसी सहमति होने पर लौटी पुलिस टीम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के मढवा का मामला.
➡️मेरठ- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, विवाहिता ने 1 साल पूर्व किया था प्रेम विवाह, 8 माह पूर्व ससुरालियों पर दर्ज कराया था केस, दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया था केस, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना परीक्षितगढ़ के गांव खजूरी की घटना.
➡️एटा – स्कूल की शिक्षिका पर बच्चों को पीटने का लगा आरोप, 1 बच्चे की उंगली हुई फ्रैक्चर,परिजनों ने जताई नाराजगी, शिक्षिका उमा के ऊपर 6 बच्चों को पीटने का आरोप, बच्चों ने रो रो कर बताई शिक्षिका की पिटाई की बात, मारहरा क्षेत्र के श्री डूंगर सिंह विद्या मंदिर स्कूल का मामला.
➡️हरदोई – बिलग्राम क्षेत्र में चोरों ने घर को बनाया निशाना, घर में घुसकर 35 लाख के समान पर किया हाथ साफ, हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर का मामला.
➡️हरिद्वार- गेट टूटने के मामले में यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई,हटाए गए अधिशासी अभियंता और एसडीओ,यूपी सरकार के नियंत्रण में आता है भीमगोड़ा बैराज,घोर लापरवाही बरतने के चलते की गई कार्रवाई,16 जुलाई को हरिद्वार भीमगोड़ा बैराज पर गेट टूटा था.
➡️ऋषिकेश- रामझूला पुल के पास गंगा नदी में बह गया व्यक्ति,व्यक्ति की तलाश में SDRF ने चलाया सर्चिंग अभियान,हरियाणा राज्य के रेवाड़ी का रहने वाला है व्यक्ति,व्यक्ति की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी,ऋषिकेश के थाना लक्ष्मण झूला इलाके का मामला.
➡️देहरादून- उत्तराखंड बीजेपी से आज की बड़ी खबर, उत्तराखंड कांग्रेस को दिया बड़ा झटका,बागेश्वर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी बीजेपी में शामिल,कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रंजीत दास बीजेपी में शामिल, 2022 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वागत,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी रहे मौजूद ,आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में कराया शामिल , बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रंजीत दास पार्टी में शामिल ।