✍🏻अमेरिकी राज्य हवाई के जंगलों में लगी आग भीषण होती जा रही है। आग की वजह से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन आग बुझाने की लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन उसकी कोशिशें नाकाफी साबित हो रही हैं।
✍🏻भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) विधेयक के तहत अपनी पहचान छिपाकर किसी युवती से विवाह करना प्रस्तावित कानून के तहत अपराध होगा।
✍🏻हरियाणा के नूंह और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में सोशल मीडिया पर कथित भड़काऊ पोस्ट करने पर सुदर्शन न्यूज के एक रेजिडेंट एडिटर को गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
✍🏻रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 40 से 45 करोड़ के बीच में कमाई की है. पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. बता दें कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं.
✍🏻दिल्ली विवि ने नजफगढ़ इलाके में रहने वाले छात्रों के लिए नया कॉलेज बनाने की घोषणा की है. डीयू के कुलपति प्रो योगेश सिंह कहा कि सूरजमल विहार में दिल्ली विश्वविद्यालय का ईस्ट दिल्ली कैम्पस स्थापित किया जाएगा और नजफ़गढ़ में डीयू का एक नया कॉलेज बनेगा.
✍🏻हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को नूंह में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर प्रतिबंध रविवार 13 अगस्त तक बढ़ा दिया. कारण, जिले में हालात अभी भी गंभीर और तनावपूर्ण हैं. सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में कुल 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 118 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है.
✍🏻बंगाल इमाम एसोसिएशन ने फुरफुरा शरीफ में हुई हिंसा की आलोचना की है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भविष्य में परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. बंगाल इमाम एसोसिएशन के चेयरमैन एमडी याहिया ने कहा, ‘ जो घटना फुरफुरा शरीफ में हुई है और सुना है कि पीर इब्राहिम सिद्दीकी पर भी हमला किया गया है और उनके माथे पर चोट लगी है.
✍🏻स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में लाल किला पर 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल व 15 अगस्त को मुख्य परेड के चलते दोनों दिन गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ डायवर्जन लागू रहेगा।
✍🏻फरीदाबाद जिले में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों और मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ी और इस दौरान अमन-चैन की दुआ मांगी। सुरक्षा के मद्देनजर नमाज के वक्त मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।
✍🏻जर्मनी में बच्चों की देखभाल करने वाले एक सेंटर से अपनी ढाई साल की बच्ची अरिहा शाह को वापस लाने की मांग करते हुए उसकी मां धारा शाह ने शुक्रवार को जंतर-मंतर पर धरना दिया। गुजरात के इस परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई।
✍🏻 ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को नई ऊंचाईयों पर ले जाना है’, पीएम मोदी बोले- 13-15 अगस्त के बीच अपने घरों पर फहराएं तिरंगा.
✍🏻मध्यप्रदेश:पीएम मोदी आज सागर में रखेंगे रविदास मंदिर की आधारशिला, ढाना में आम सभा को करेंगे संबोधित
✍🏻मणिपुर हिंसा: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, ‘संसद में मजाक उड़ाया गया, सेना 2 दिनों में हालात संभाल सकती है
✍🏻पीएम मोदी ने मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बात की, वे संसद में लगातार हंस रहे थे’ राहुल गांधी का हमला
✍🏻 संसद: भाजपा बोली- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं राहुल गांधी, लोकसभा में 45 और राज्यसभा में 63 फीसदी हुआ कामकाज
✍🏻 नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को फांसी, देशद्रोह कानून का खात्मा, IPC, CrPC में बदलाव के लिए बिल पेश
✍🏻सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच से संबधित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से एक समिति गठित करने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि नफरती भाषण से माहौल खराब होता है
✍🏻 SC ने कहा- हेट क्राइम और हेट स्पीच मंजूर नहीं, केंद्र सरकार को ऐसे मामले रोकने के लिए कमेटी बनाने का आदेश दिया
✍🏻चुनाव आयुक्त नियुक्ति बिल पर कांग्रेस आडवाणी की चिट्ठी लाई, 2012 में मनमोहन को लिखा था- अपॉइंटमेंट 5 लोगों की कमेटी करे
✍🏻वायनाड के दौरे पर राहुल गांधी, सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र में होंगे
✍🏻 कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है, अगर बीजेपी के लगाए भ्रष्टाचार के आरोप साबित हो जाएं तो वह राजनीति छोड़ देंगे
✍🏻 गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा-कांग्रेसी अंग्रेजों के वंशज, राजस्थान गांधी व गहलोत परिवार की जागीर नहीं, सीपी बोले-दलित से जूते चटवाने वाले मामले में निष्पक्ष कार्रवाई हो
✍🏻 गहलोत बोले- गृह मंत्रालय में बैठकर षड्यंत्र रचे जा रहे, मोदी-शाह राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाए,उनके दिलों में आज भी आग लगी हुई है
✍🏻 बड़े नेताओं को एकजुट होकर चुनाव में उतरने कामैसेज, गहलोत बोले- कर्नाटक मॉडल पर लड़ा जाएगा चुनाव; रंधावा ने कहा- जिताऊ-टिकाऊ होगा टिकट का फॉर्मूला
✍🏻 एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी: टीम इंडिया की जापान पर जबरदस्त जीत, 5-0 से हराकर फाइनल में एंट्री.