गौवंश का बढ़ता आतंक किसानों की फसलों को काफी नुक्सान।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
मवैया फतेहपुर।लगातार गौवंशों की बढ़ती आबादी और आतंक से उत्तर प्रदेश के किसानों का काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।ऐसा ही मामला थाना थरियांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत मवैया फतेहपुर में देखने को मिला यह जो तस्वीर आप ऊपर देख रहे हैं रात करीब 11 बजे के आसपास की है जिसमे किसान अपनी फसलों को बचाने का प्रयास करते हुए गौवांशों को भगाते हुए दिख रहे हैं।यह पहली बार नहीं है उत्तर प्रदेश में यह रोज का रवैया हो गया है।किसानों का कहना है जब सरकार ने गौसला बनवाई है तो उनमें जानवरों को क्यों नही भेजा जाता या मुख्यमंत्री को इससे कोई मतलब ही नहीं है।किसानों का कहना है की पूरी रात जागकर हम अपनी फसलों की रक्षा करते हैं यही एक दिन भी चूक हो जाए तो अगले दिन सारी फसल बर्बाद मिलती है।किसानों का कहना है की सरकार जल्द इन सब समस्याओं का समाधान निकाल ।