DelhiNews

सुबह की शुरुआत star News television के साथ morning News headlines

✍🏻 दिल्ली में सुबह 4 बजे आजादपुर मंडी पहुंच राहुल गांधी, सब्जियों के पूछे भाव
✍🏻 हरियाणा में नूंह हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण
8 पैरामिल्ट्री बटालियन तैनात, बोर्ड एग्जाम रद,5 जिलों में धारा 144, इंटरनेट बंद, 2 होमगार्ड की मौत

✍🏻 केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और श्रम एवं रोजगार भूपेन्द्र यादव वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 में संशोधन के लिए वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 को आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। विधेयक लोकसभा द्वारा पहले ही पारित किया जा चुका है।

✍🏻*नूंह हिंसा के बाद फरीदाबाद में भी अलर्ट*
गुरुग्राम में पुलिस प्रशासन अलर्ट
सभी शिक्षण संस्थान बंद किए गए
पलवल में भी धारा 144 लागू
सभी स्कूल, प्राइवेट संस्थानों को बंद करने का फैसला
रेवाड़ी में भी धारा 144 लागू की गई
DC ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

✍🏻नूंह में कर्फ्यू लगाया गया*
अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा।नूंह में हालात के फ़िलहाल सामान्य
अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात नूंह में अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी
2 अगस्त तक इंटरनेट और s.m.s. सेवा बंद।
✍🏻#Eidgah थाना सदर बाज़ार के पास 32 साल के शख़्स का चाक़ू गोद कर क़त्ल, फ़िल्मिस्तान, चमेलियान रोड की वारदात
✍🏻महाराष्ट्र :- ठाणे में निर्माणाधीन पुल से क्रेन और स्लैब गिरा 20 लोगों की मौत कई घायल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

✍🏻केंद्र ने ऑनलाइन गेमिंग सर्विस और ऑनलाइन विज्ञापनों सहित कन्टेंट प्रोवाइडर्स को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत लाने का आदेश जारी किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से इसे लेकर गजट नोटिफिकेशन किया गया।
✍🏻:महाराष्ट्र में पुणे के लवासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा के भव्य निर्माण का गवाह बनने के लिए तैयार है। यह प्रतिमा 190-200 मीटर की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी।
✍🏻नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने सूट-बूट पहनकर स्कूटी से बंद घरों और फ्लैट की रेकी करने के बाद चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार किया। दोनों दिल्ली-एनसीआर में 50 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
✍🏻गुरुग्राम में देर रात अज्ञात लोगों ने सेक्टर-57 के एक धार्मिक स्थल को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
✍🏻वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश सुनील राठी, दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना और अमित उर्फ भूरा समेत कई कुख्यातों की सोमवार को बागपत न्यायालय में पेशी होनी थी जिसके चलते बागपत न्यायालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, लेकिन दोपहर बाद तक भी इनमें से कोई कुख्यात अदालत नहीं पहुंचा।
✍🏻शामली के डांगरौल गांव में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने सरकार को नकारा बताते हुए अपने संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।
✍🏻इंस्टाग्राम स्टंट के लिए मशहूर 30 साल के रेमी ल्यूसिडी की गुरुवार शाम को 68 मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई। रेमी ल्यूसिडी हांगकांग की जिस गगनचुंबी इमारत से गिरे, उसकी ऊंचाई 721 फीट है।

✍🏻लैंड फॉर जॉब केस में ED की बड़ी कार्रवाई, लालू प्रसाद और परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त

✍🏻महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में गोलीबारी, RPF के एक जवान और 3 यात्रियों की मौत

✍🏻J&K: अरनिया सेक्टर में आधी रात बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश, BSF ने ढेर किया घुसपैठिया

✍🏻Haryana: मेवात में शोभायात्रा के दौरान बवाल, दो पक्षों के बीच गोलीबारी और पथराव, जिले में धारा 144 लागू

✍🏻हरियाणा में हिंसा, राजस्थान में अलर्ट, भरतपुर पुलिस ने बॉर्डर पर नाकेबंदी की

✍🏻नूंह हिंसा में दो की मौत, 15 पुलिसकर्मी घायल; स्कूल-इंटरनेट बंद

✍🏻आंध्र प्रदेश के पार्षद ने खुद को चप्पल से पीटा:कहा- वोटर्स से किए वादे पूरे नहीं कर पाया; वीडियो वायरल

✍🏻पूर्णेश मोदी की सुप्रीम कोर्ट से अपील, कहा- खारिज करें राहुल की याचिका

✍🏻चांद की तरफ निकला चंद्रयान-3:पृथ्वी से 236 Km दूर इंजन कुछ देर के लिए चालू किया, 5 अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में पहुंचेगा

✍🏻दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग विधेयक लोकसभा में पेश होगा:I.N.D.I.A इसका विरोध करेगा, 25 जुलाई को कैबिनेट की मंजूरी मिली थी

✍🏻’UPA के लिए अपने पापों को धोना संभव नही…’: PM मोदी ने NDA सांसदों से कहा- 2024 की तैयारी में जुट जाएं

✍🏻विपक्षी गठबंधन को UPA ही कहेगी बीजेपी, INDIA नाम पर जुबानी हमले नहीं करेंगे नेता

✍🏻’6 साल से CM हूं, UP में कोई दंगा नहीं हुआ…’ : योगी आदित्यनाथ का TMC पर हमला

✍🏻अमरीका में फिर बढ़ने शुरू हुए कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने ‘समर वेव’ की दी चेतावनी

✍🏻अरे! जमीन में शिवलिंग प्रकट हुआ है… नोएडा में जालसाजों ने अफवाह फैलाकर की प्लॉट कब्जाने की कोशिश, 5 गिरफ्तार

✍🏻कांग्रेस ने एमपी के लिए सुरजेवाला, राजस्थान के लिए मिस्त्री को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया

✍🏻ISIS ग्रुप ने ली पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी

✍🏻विश्व आदिवासी दिवस पर 9 को राहुल गांधी मानगढ़ धाम से भाजपा को देंगे चुनौती

✍🏻डेंगू ने बदला रूप- तेजी से फैल रहा स्ट्रेन 4, भारत में परिस्थितियां इसके फैलने के अनुकूल

✍🏻Ind vs Ire: आयरलैंड दौरे के लिए बुमराह बने कप्तान, रिंकू और जयसवाल समेत नए खिलाड़ियों को मिला मौका

✍🏻ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सेशन में खोए 7 विकेट, इंग्लैंड ने जीता एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button