DelhiNews

सुबह की शुरुआत star News television की खास सुर्खियों के साथ 27/07/2023

1 ‘तीसरी बार भी बनेगी हमारी सरकार’, पीएम बोले- ये मोदी की गारंटी टॉप-3 में होगी भारतीय अर्थव्यवस्था

2-अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर-‘भारत मंडपम’ में स्मारक टिकट और सिक्के जारी किए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है। भारत मंडपम भारत के सामर्थ्य और नई उर्जा का आह्वान है। भारत मंडपम भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है

*3* पीएम मोदी ने कहा कि एक अद्भुत दृश्य मेरे सामने है। भव्य है, विराट है, विहंगम है। आज का ये जो अवसर है, इसके पीछे जो कल्पना है और आज हमारी आंखों के सामने उस सपने को साकार होते हुए हम देख रहे हैं, तब मुझे एक प्रसिद्ध कविता की पंक्तियां गुनगुनाने का मन कर रहा है।

*4* नया प्रातः है, नई बात है, नई किरण है, ज्योति नई!नई उमंगे, नई तरंगे, नई आस है, सांस नई!उठो धरा के अमर सपूतों पुनः नया निर्माण करो!जन जन के जीवन में फिर से नई स्फूर्ति नव प्राण भरो।

*5* प्रधानमंत्री ने कहा- कुछ लोगों की टोकने की फितरत, लेकिन यकीन है कि ‘टोली’ भी इसे स्वीकार करेगी

*6* राजस्थान के सीकर में PM मोदी की जनसभा आज,पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त, खातों में आएंगे 17 हजार करोड़ रुपए

*7* मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के मानसून सत्र में लगातार हंगामा हो रहा है. बुधवार को इस मुद्दे पर विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया.

*8* अविश्वास प्रस्ताव है बहाना, एकजुटता का परसेप्शन बनाने की चुनौती से जूझता विपक्ष, 2024 से पहले छवि की है लड़ाई

*9* मणिपुर के मुद्दे को लेकर जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. स्पीकर ने इसपर चर्चा के लिए मंजूरी भी दे दी है. कांग्रेस ने मांग है कि इस प्रस्ताव पर गुरुवार को ही चर्चा की जानी चाहिए

*10* ED डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने की मांग, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- कार्यकाल 15 अक्टूबर तक बढ़ाएं, सुनवाई कल

*11* पायलट बोले- युवा साथी कहते हैं समय निकल रहा है, आने वाले चुनावों में हमें बीजेपी के सारे डबल इंजन फेल करने हैं

*12* सचिन पायलट बोले जो बड़ा आदमी है और बड़े पद पर बैठा है उसका दिल बड़ा होना चाहिए. संवाद और चर्चा करनी चाहिए. मतभेद भले हो लेकिन बात होनी चाहिए. सचिन पायलट ने कहा कि मुझे सबसे अधिक काम करने में मजा तब मिला जब मैं प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम किया. बिना संघर्ष के कुछ मिल जाये तो उसका मजा नहीं आता है

*13* पायलट ने कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष का चुनाव हुआ है. चुनाव जीतकर खरगे अध्यक्ष बने हैं. कहा कि मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि जेपी नड्डा अध्यक्ष बने कैसे? चुनाव हुए बिना कैसे जीत गए? चार लोग कमरे में बैठकर अपनी गोटी फिट कर लेते हैं और कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं. हमारे यहां सभी संघटनों में निष्पक्ष चुनाव होता है

*14* महेश जोशी बोले-गुढ़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा, कहा- लाल डायरी की साजिश में गुढ़ा के साथ बीजेपी शामिल

*15* मध्यप्रदेश: कलह में उलझे नेताओं को अमित शाह का सख्त संदेश, सरकार-संगठन में नहीं होगा कोई बदलाव, मिलकर लड़ना होगा चुनाव

*16* उत्पादन पर संकट के कारण गैर बासमती सफेद चावल निर्यात पर लगा प्रतिबंध, अगली फसल तक जारी रह सकती है रोक

*17* NCP में तेज होगी लड़ाई! भतीजे अजित की बगावत, अब चुनाव आयोग का नोटिस, चाचा शरद पवार देंगे सफाई

*18* *42 साल तक की गई एक स्टडी में सामने आया है कि दो घंटे से ज्यादा टीवी देखने वाले बच्चों में बड़े होने पर शुगर बीपी मोटापा जैसी बड़ी बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। विशेषज्ञों का कहना है कि आज अधिकतर बच्चों को मोबाइल की लत लगी हुई है जो कम उम्र में उन्हें बड़ी बीमारियों के चपेट में लाने का बड़ा कारण बन रही है*

*19* ‘गदर 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, 22 साल बाद भी तारा सिंह के रोल में छा गए सनी देओल

*20* पढ़ाई पर बारिश का ताला, मुंबई में बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज; महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी
*================================*
*सोना + २५६= ५९,४४५*
*चांदी + ५५८ = ७५,३३१*

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button