बरवाला में भारी बारिश के चलते अंडे के फार्म पानी में डूबे।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
बरवाला।पूरे देश में मानसून चल रहा उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा और अन्य राज्यों में मौसम विभाग ने भारी मात्रा में बारिश होने का अलर्ट किया था जिसका परिणाम देखने को भी मिल रहा है।उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मूसलाधार बरसात हो रही है तमाम इलाकों समेत लोगों के घरों में पानी भरता जा रहा है।
बरवाला अंडे की बड़ी बाजार मंडी है जहां आज सुबह से ही मूसलाधार बरसात हो रही है जलभराव हो गया है जिसके चलते जो बाहरी राज्यों से अंडे की गाड़ी अंडा लोडिंग करने आते हैं आज वे सब परभावित हुए हैं।कई फार्म जो की जमीन के सेट हुए बने हैं उनमें भी पानी भर गया है जिससे कई फार्मों में बेहद नुकसान हुआ है।
यह जो तस्वीर ऊपर आप देख रहे हैं यह सुपर स्टार पोल्ट्री फार्म बरवाला की है जहां बारिश के चलते फार्म के शेड में भी पानी भर गया जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है और इसी तरह कई फार्मों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है।जो अंडा केज पर रह गया था उठाने के लिए वो सब पानी में मिल कर डूब गया जिसके कारण किसानों को लाखों रुपए का नुकसान का सामना करना पड़ा।फिलहाल मौसम में कोई सुधार नहीं है बारिश रुक नही रही है।