✍🏻नए रूप में वंदे भारत में केसरिया, सफेद और काले रंग का सम्मिश्रण दिखेगा। अभी इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का रंग नीला और सफेद है। रेल मंत्री चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) पहुंचे थे। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि केसरिया रंग तिरंगे से प्रेरित है।
✍🏻ग्रेटर नोएडा:पबजी पार्टनर सचिन मीणा के प्यार में सरहद पार कर आने वाली पाकिस्तान के कराची की सीमा हैदर को शनिवार सुबह रिहा कर दिया गया। रिहा होने के बाद सीमा ने कहा कि वह नेपाल में सचिन से शादी कर धर्म परिवर्तन कर चुकी है। जल्द ही गंगा नहाकर पूरी तरह से हिंदू धर्म को अपनाएगी.
✍🏻मुंबई के मलाड इलाके से गौतम अडानी की कंपनी का पुल चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, यह पुल पश्चिमी उपनगर में एक नाले पर लगाया गया था, जिसका वजन करीब 6000 किलोग्राम था।
✍🏻 दिल्ली में शनिवार को पूरे दिन हुई बारिश के बाद जलभराव को लेकर भाजपा प्रदेशध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी वाली दिल्ली व एमसीडी की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वाली एमसीडी व दिल्ली सरकार मानसून से पहले की तैयारियों के मोर्चे पर पूरी तरफ विफल रही है।
✍🏻दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा ठगी करने वाले बुजुर्ग चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को गिरफ्तार किया है। सीए अनिल कुमार बंसल(61) पूरे देश में ठगी कर रहा था। आरोपी 25 फीसदी पैसा देकर कंपनियों से करोड़ रुपये का टीवी आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान ले लता था।
✍🏻 यूपी:मुजफ्फरनगर में मुस्लिमों द्वारा रेस्टोरेंट और ढाबा का नामकर हिंदू देवी देताओं पर रखने का मुद्दा अब गरमाता जा रहा है. यूपी के एक मंत्री ने संकेत दिया है कि योगी सरकार पहचान छिपाने वाले रेस्टोरेंट और ढाबा पर कार्रवाई हो सकती है.
✍🏻पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारी हिंसा हुई। उत्तर से लेकर दक्षिण बंगाल तक आगजनी, बमबाजी और गोलीबारी में नौ जिलों में 18 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए।
✍🏻दिल्ली-यमुनौत्री हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में उतर गई, लेकिन गनीमत रही कि यह गाडी पेड़ से टकराकर पलटने से बच गई।
✍🏻फतेहाबाद रोड स्थित एक सितारा होटल पर दिल्ली की एक महिला ने शाकाहारी के स्थान पर मांसाहारी सूप परोसे जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने होटल को बंद कराने की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कही है।
✍🏻 दिल्ली :दक्षिणी जिले के विशेष स्टाफ ने हवाई अड्डा प्राधिकरण (Airport Authority) में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और दो सरगना समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
✍🏻 पानीपत:लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत के छोटे भाई राकेश उर्फ राका की मुठभेड़ में मौत पर उसके परिजनों ने पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है। परिजनों ने सीआईए-टू पानीपत के प्रभारी पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया।
✍🏻 गाजियाबाद खोड़ा:शहादत की खातिर धर्मांतरण कराने वाले गैंग के मुख्य सूत्रधार समेत तीन आरोपियों को खोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों में बीडीएस डाक्टर, सिविल इंजीनियर और ग्रेजुएट राहुल उर्फ राहिल शामिल हैं।
✍🏻 मध्य प्रदेश:इंदौर में मामूली बात पर एक नाबालिग लड़के समेत आदिवासी समुदाय के दो भाइयों को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया.
✍🏻दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को संविदा पर काम कर रहे 962 नर्सिंग स्टाफ की सेवाओं में एक साल के विस्तार की मंजूरी दे दी। इन पदों पर जल्द ही स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
✍🏻दिल्ली विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों द्वारा अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
✍🏻गाजियाबाद:कविनगर के अवंतिका विहार में किट्टी पार्टी के नाम पर कमेटी डालकर 65.38 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामले सामने आया है। मामले में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार की पत्नी बबीता ने यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर नेत्रपाल, उनकी पत्नी अनिता उर्फ नीतू और अनिता की सहयोगी महिला नेहा के खिलाफ कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है।
✍🏻फरीदाबाद में एक महिला की धोखे से किडनी निकालने के मामले में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने फरीदाबाद के एडीसी की अध्यक्षता में एक एसआईटी बनाने के आदेश दिए।
✍🏻 राजस्थान:सीकर जिले के खाटूश्यामजी में स्थित चारागाह भूमि पर अवैध रूप से डंपिंग यार्ड बनाने और वहां कचरा डालने पर मुख्य सचिव, सीकर कलेक्टर, खाटू एसडीओ और स्थानीय नगर पालिका के ईओ से जवाब तलब किया है.