जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
मुंबई: स्वीडन में स्टाकहोम सेंट्रल मस्जिद के सामने कुरान जलाने का सुन्नी मुस्लिमो के संगठन रज़ा एकेडमी ने विरोध किया है। रज़ा एकेडमी ने कहा कि हम पवित्र कुरान का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते।
कुरान की बेहुरमती को लेकर पूरे विश्व के मुसलमानों में स्वीडन को लेकर आक्रोश है कई मुस्लिम देशों ने स्वीडन का संपूर्ण बहिष्कार करने की अपील की है।लेकिन यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
रज़ा अकैडमी ने इसको लेकर प्रदर्शन करते हुए स्वीडन को कुरान के खिलाफ फैसला वापस लेने को कहा,मुसलमानों के जज्बातों से न खेला जाए अन्यथा अंजाम बुरा होगा। रज़ा अकैडमी की ओर से कहा गया पवित्र कुरान को जलाने वाले स्वीडिश नागरिक को तुरंत फाँसी दी जानी चाहिए।
रज़ा एकेडमी ने कहा स्वीडन में कुरान की बेहुरमती कर दुनिया भर के मुसलमानों को भड़काने की नापाक कोशिश की गई है।