NewsTrending

PUNJAB: लुधियाना में गैस लीक से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई

अहमद अली सिद्दीकी कि रिपोर्ट पंजाब के लुधियाना में किराना दुकान से जहरीली गैस लीक होने के बाद 11 लोगों की मौत हो गई कई लोग इस हादसे में बेहोश हो गए. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. नाकेबंदी करते हुए पुलिस किसी को भी घटना पर जाने नहीं दे रही है रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. पुलिस ड्रोन की मदद से छतों पर यह देख रही है कि कहीं किसी घर की छात पर तो गैस से प्रभावित नहीं हुआ है

हादसा लुधियाना के ग्यासपुर इलाके में हुआ है. पुलिस के मुताबिक ग्यासपुरा इलाके में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पहुंच चुकी हैं एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक गैस लीक होने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई उन्होंने दावा किया कि गैस पास की ही दुकान से लीक हुई है. जैसे ही इस बारे में लोगों को जानकारी मिली, सब इधर-उधर भागने लगे. ज्यादातर लोग भागकर दूर पहुंच गए हैं

लुधियाना वेस्ट की एसडीएम स्वाती ने बताया कि यह गैस लीक होने का ही मामला है एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंच चुकी है. लोगों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है पुलिस के मुताबिक गैस लीक होने वाले सोर्स का पता टेक्निकल टीम अपनी जांच के बाद बताएगी. गैस कौन सी है, इसका खुलासा भी एक्सपर्ट की टीम ही करेगी पुलिस के मुताबिक गैस गोयल किराना के नाम की दुकान से लीक हुई. गैस के बारे में पता लगाने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंच चुके हैं

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button