सेनीपुर कटरा में बिजली कटौती से त्राहिमान,कम वोल्टेज से जनता परेशान।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश की बिलजी की कटौती हालत पूरे देश में जानी है लेकिन 20 जून को मुख्यमंत्री योगी ने आदेश दिया था की बेहद गर्मी के चलते 24 घंटे बिजली दी जाए यदि कहीं तार या ट्रांस फार्म जलता है तो तुरंत संज्ञान लिया जाए।लेकिन एसे में बिजली की कटौती और भी ज्यादा बढ़ गई है गौरतलब है की एक तरफ मुख्यमंत्री के रहे हैं की बिना किसी कटौती के 24 घंटे बिजली दी जाए लेकिन बिजली घर वाले अपनी मनमानी कर रहे हैं।अगर उनसे पूछा जाता है की बिजली कटौती क्यों हो रही है तो वे कहते हैं ऊपर से आदेश है।
थाना सुल्तानपुर घोष के अंतर्गत प्रेमनगर के बराबर में स्तिथ रतनसैनपुर गौंती में इस वक्त बिजीली की व्यवस्था अपने चरम पर है लगभग 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है।वोल्टेज काफी कम रहता है।गांव वालो का कहना है कि यदि पानी चलाना है तो पंखे, कूलर इत्यादि बंद करने पढ़ते हैं कई बार तो सब कुछ बंद करने के बाद भी मोटर नही चल पाती है।
ट्रांस फार्म की दिक्कत!
निवासियों का कहना है की लगभग हर दूसरे दिन फेस फुक जाता है जिसके बाद चंदा करके लाइनमैन को देकर फेस जुड़वाना पढ़ता है।गांववालों का आरोप है की यह रोज का धंधा बन चुका है।
200 घरों पर कोई ट्रांस फार्म नही!
गांववालो के अनुसार सैनीपुर कटरा में लगभग 200 घरों पर एक भी ट्रांसफार्म नही है जिसके कारण काफी समस्या बढ़ती जा रही हैं।
बिजली घर वाले किसी भी तरह का कोई संज्ञान नही लेते हैं कोई भी समस्या होती है तो चंदा इकट्ठा करके खुद ही काम करवाना पढ़ता है।
अंदाजा लगाया जा सकता है की मुख्यमंत्री की सख्त आदेश के बावजूद उनकी किसी भी बात पर कोई तवज्जो नहीं है।ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती हो रही है।