NewsTrendingताज़ा तरीन खबरें
पीएम के चुनाव क्षेत्र काशी के 125 मदरसो मे हजारो छात्राओ ने हिजाब पहन कर किया योग
स्टार न्यूज टेलिविज़न
पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र काशी मे 23 अनुदानित सहित 125 मदरसों में करीब दस हजार छात्र-छात्राओं ने बुधवार को योग किया। मदरसा दायरतुल इस्लाह चिरागे उलूम, रसूलपुरा में छात्राएं नकाब हिजाब में योग करती दिखीं।
मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व महामंत्री शुभम कुमार सेठ थे। प्रबंधक रिजवान अहमद व प्रधानाचार्य महफूजुर्रहमान के नेतृत्व में योग हुआ।
इसके साथ ही रेवड़ी तालाब स्थित मदरसा जामिया फारूकिया, कमकलढ़हा स्थित मदरसा मतलउल उलूम, बजरडीहा स्थित मदरसा अहियाउस सुन्ना, मदरसा फारूकिया नदोय, लोहता स्थित मदरसा फैजुल उलूम, सिंधौरा स्थित मदरसा नूर इसमाइलिया, पीलीकोठी स्थित मजहरूल उलूम, जलालीपुरा स्थित मदीनतुल उलूम में भी योग के कार्यक्रम हुए।
राकेश की रिपोर्ट