राजा पाण्डे के अलावा आदर्श कोचिंग सेंटर के कई और छात्रों ने भी अच्छे नंबरों से कामयाबी हासिल की है। जिसमें अभिषेक कुमार ने 455 अंकों के साथ पूरे बक्सर ज़िले में टॉप किया है वहीँ साहस जायसवाल 449 अंकों के साथ ज़िले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इनके अतिरिक्त कई और ऐसे छात्र हैं जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने परिवार के सपने को साकार किया है।
बक्सर ज़िले के टॉपर अभिषेक कुमार ने अपनी इस कामयाबी पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि उनकी यह सफलता पूरे संस्था की सफलता है। अभिषेक कुमार ने बताया कि उन्होंने इस सफलता के लिए बहुत कड़ी मेहनत की थी और यह कामयाबी उनकी मेहनत का फल है। रिजल्ट आने के बाद कामयाब हुए छात्रों के परिवार वालों में काफी खुशी देखी जा रही है।
बिहार मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही पूरे ज़िले के छात्रों की नज़र युथ सहर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित आदर्श कोचिंग सेण्टर पर ही टिकी हुई थी। क्यूंकि इससे पहले भी इस सेंटर का परिणाम काफी शानदार रहा है। पिछले साल ही सर्वश्रेष्ठ कुमार ने पूरे ज़िले में पहला स्थान प्राप्त कर के कोचिंग और ज़िले का नाम रौशन किया था।
इस अवसर पर सेंटर के निदेशक तारिक़ अख्तर ने सफल छात्रों को बधाई दी और इस कामयाबी के लिए अपने सभी शिक्षकों कुंदन सर , संतोष सर , रमेश सर , ज़ीशान सर और सूरज सर को धन्यवाद दिया है। तारिक़ अख्तर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम यूथ सहर वेलफेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर पूरे बक्सर ज़िले में शिक्षा की वह अलख जगाएं जिसकी अब तक कमी महसूस की जाती रही है। हमारी संस्था की यही कोशिश है कि हम उन बच्चों को पढाई के लिए एक सकारात्मक माहौल दें जिसके लिए हमारे बच्चे पटना या वाराणसी जैसे बड़े शहरों का रुख करते हैं। संस्था के लोगों ने अपने सभी कामयाब हुए छात्रों को मिठाई खिला कर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों सहित बढ़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे।