DelhiNewsताज़ा तरीन खबरें

Blinkit डिलीवरी पार्टनर की परेशानी सुनने के बाद सांसद राघव चड्ढा ने दिया लंच का न्योता

वीना टंडन
नई दिल्ली।हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में Blinkit के एक डिलीवरी पार्टनर ने अपने काम के अनुभव साझा किए, जिसने देशभर में गिग वर्कर्स की कार्य परिस्थितियों को लेकर चर्चा छेड़ दी। वीडियो में डिलीवरी पार्टनर ने बताया कि लगभग 15 घंटे तक 28 डिलीवरी पूरी करने के बाद उसे सिर्फ ₹763 की कमाई हुई।
इस वीडियो पर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संज्ञान लिया। गौरतलब है कि राघव चड्ढा ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भी गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को मिलने वाले कम वेतन, अत्यधिक काम के घंटे और सामाजिक सुरक्षा के अभाव जैसे मुद्दों को उठाया था। डिलीवरी पार्टनर की कहानी सामने आने के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से समर्थन जताते हुए इन समस्याओं पर तत्काल सुधार की ज़रूरत दोहराई।
संसद सत्र के बाद सांसद राघव चड्ढा ने उस Blinkit डिलीवरी पार्टनर को अपने आवास पर लंच के लिए आमंत्रित किया। यह मुलाकात बेहद सहज और आत्मीय माहौल में हुई, जहां डिलीवरी पार्टनर ने अपने अनुभव खुलकर साझा किए—लंबे कार्य घंटे, अनिश्चित कमाई, एल्गोरिदम आधारित टारगेट, और किसी ठोस शिकायत निवारण व्यवस्था की कमी।
डिलीवरी पार्टनर ने अपनी बात सुने जाने पर खुशी और संतोष जताया तथा सांसद के इस कदम को सम्मानजनक और भरोसा देने वाला बताया। वहीं राघव चड्ढा ने एक बार फिर आश्वासन दिया कि वे गिग वर्कर्स से जुड़े मुद्दों को नीतिगत स्तर पर मजबूती से उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत की गिग इकॉनमी तभी टिकाऊ बन सकती है, जब उसमें काम करने वाले लोगों की गरिमा और भलाई को प्राथमिकता दी जाए।
यह मुलाकात एक अहम संदेश देती है—सार्थक नीतिगत बदलाव की शुरुआत ज़मीनी हकीकत को सुनने और समझने से होती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button