उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

शिक्षक सम्मान समारोह 2025 श्रद्धा, सम्मान और उत्सव का प्रतीक

स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा

शिक्षक सम्मान समारोह 2025 श्रद्धा, सम्मान और उत्सव का प्रतीक अज्ञानता के अंधकार में गुरु प्रकाश के समान हैं,

गुरु के चरणों में ही व्याप्त सृष्टि का ज्ञान है।

जीवन को सही दिशा दिखाता गुरु का एहसास,

गुरु का सान्निध्य सदा से सफलता का प्रमाण है।भारत की पावन गुरु-शिष्य परंपरा न केवल संस्कृति की आत्मा है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की मूल आधारशिला भी है। इसी परंपरा को नमन करते हुए 9 सितंबर 2025, मंगलवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

 

समारोह की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, प्रधानाचार्य श्री अरविंद श्रीवास्तव, प्रमुख समन्वयिका श्रीमती रश्मि गांधी तथा समस्त शिक्षकों के रेड कारपेट वेलकम के साथ हुई। इसके उपरांत भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

छात्रा पिआ सिंह ने शिक्षक दिवस पर अपने भावपूर्ण विचारों से सभी को मंत्रमुग्ध किया।

प्रधानाचार्य श्री अरविंद श्रीवास्तव द्वारा सभी शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि “छात्रों के जीवन में शिक्षक की भूमिका अतुलनीय एवं अनुपम होती है।” उन्होंने समस्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं साधुवाद दिया।

विद्यालय की नींव से जुड़कर अपने अविस्मरणीय योगदान हेतु निम्न शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया:श्रीमती बबिता रानी श्रीमती अर्पणा सक्सेना श्री नरेंद्र सिंह कुशवाहा श्रीमती सबीने बैजल

शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु निम्नलिखित शिक्षकों को “सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान” से सम्मानित किया गया:श्रीमती विभा अरोड़ा सुश्री पूर्णिमा सिंह श्रीमती हेमलता अरेला श्रीमती दिव्य प्रभा डॉ . सुनीता शर्मा  सुश्री मोनिका सिंह

समारोह में आयोजित मूक अभिनय (पैंटोमाइम) प्रतियोगिता में चार सदनों ने प्रेरणादायक विषयों पर प्रदर्शन किया: फिनिक्स सदन: ऑपरेशन सिंदूर

पिगेसिस सदन: मानव सशक्तिकरण एंड्रोमेडा सदन: रामायण ओरायन सदन: प्रत्येक विचार का महत्व

निर्णायक मंडल में मिस चंचल गुप्ता, मिस प्रेरणा रोहतगी, तथा मिस आभा पार्या शामिल रहीं। प्रतियोगिता में फिनिक्स सदन ने प्रथम स्थान, पिगेसिस ने द्वितीय, एंड्रोमेडा ने तृतीय एवं ओरायन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

छात्रों द्वारा शिक्षकों के लिए मनोरंजक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे समारोह में उत्साह और जीवंतता का संचार हुआ।

 

डॉ. सुशील गुप्ता ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा,”ईश्वर की कृपा है कि आप सभी को शिक्षक बनने का अवसर मिला। विद्यार्थी जब अपने जीवन में शिक्षकों व माता-पिता का आदर करते हैं, तो सफलता अवश्य मिलती है। हमें जीवनपर्यंत इनका सम्मान करना चाहिए।

कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन अदिता, अपार, अनिरुद्ध, सृष्टि द्वारा किया गया।अंत में छात्र अंशुमन ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button