
उत्तर प्रदेश आगरा पुलिस और सर्विलेंस व एसओजी टीम नगर जोन ने लोगों के खोए हुए 296 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा
आगरा पुलिस ने लोगों के खोए हुए 296 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले. इनकी कीमत 44 लाख से अधिक. अपने खोए मोबाइल वापस मिले तो लौटी चेहरे पर मुस्कान आगरा की सर्विलांस एसओजी टीम नगर जोन द्वारा विगत 03 माह में गुम हुए 296 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 44 लाख, 40 हजार रु0) को बरामद किया गया है. बरामद मोबाइल फोनों को पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
गुम हुए मोबाइल के लिए आवेदक द्वारा की जाने वाली आवश्यक कार्यवाहीः- आम जन के गुम चोरी हुए मोबाइल के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल को लॉच किया गया था, जिसके माध्यम से आवेदक पोर्टल पर जाकर अपना मोबाइल को ब्लॉक कर सकता है, जिसको थाना स्तर से मोबाइल को ढूंढने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाती है। जब आवेदक को गुम/चोरी मोबाइल प्राप्त हो जाता है तो पोर्टल पर जाकर उसको अनब्लॉक करके ही मोबाइल को पुनः प्रयोग किया जाये