
उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS) के निर्देशन में कमिश्नरेट आगरा पुलिस का सराहनीय कार्य
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा
धर्मांतरण के षड्यंत्र पर बड़ी कार्यवाही
लालच देने, बीमारी ठीक करने, चमत्कार दिखाने तथा अन्य तरीकों से बहला-फुसलाकर लोगों का धर्मांतरण कराने वाले 8 अभियुक्तों (05 पुरुष व 03 महिलाएं) को #थाना_शाहगंज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से 15 बाइबिल, 03 ईसाई गीतों की पुस्तकें, 08 कॉपी/रजिस्टर, 04 डायरी, 06 मोबाइल फोन, 02 कार (अर्टिगा व ईऑन हुंडई) एवं ₹13,165 नगद बरामद किए गए। डी सी पी सिटी आगरा