
2025 :अंतिम सोमवार त्रिवेणी के पवित्र जल से हुआ भगवान विश्वेश्वर का षोडशोपचार पंचामृत
अभिषेक
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
वाराणसी:मंडलायुक्त ने विश्वनाथ धाम में देखी व्यवस्था, त्रिवेणी के पवित्र जल से बाबा का षोडशोपचार पंचामृत अभिषेक सावन मास के अंतिम सोमवार की पूर्व संध्या पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास कार्यपालक समिति के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त वाराणसी एस राजलिंगम ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने ललिता घाट से सरस्वती फाटक, भारत माता प्रतिमा और मुख्य मंदिर परिसर तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वच्छता के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने स्वच्छता, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी और अन्य न्यास अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कोई त्रुटि न रह जाए। उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे “विशिष्ट रुद्राक्ष श्रृंगार” की प्रगति का भी अवलोकन किया और कार्यों की सराहना की।
श्रावण मास के अंतिम सोमवार की पूर्व संध्या पर त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र जल से भगवान विश्वेश्वर का षोडशोपचार पंचामृत अभिषेक किया गया। इस पूजन के माध्यम से श्रावण मास पर्व के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की गई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सभी श्रद्धालुओं को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि वे धाम को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें। स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में सहभागी बनें।