
उ प्र जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट को श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम की मांग में जिलाधिकारी हाथरस को मा मुख्यमंत्री योगी जी के नाम सौंपा ज्ञापन बी एस बेदी ने
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा
देश में महापुरुष और वीर शहीद क्रांतिकारियों को सम्मान दिलाने को लेकर निरंतर विगत दस वर्षों से आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराधर मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी द्वारा उत्तर प्रदेश के जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट को श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखने की मांग में मां मुख्यमंत्री योगी जी के नाम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में टीम ने श्रीमान जिलाधिकारी हाथरस को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा श्री बेदी ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में जा जा कर उनके द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा ,उन्होंने कहा सबसे पहले उत्तर प्रदेश में कोई गुरु जी के समर्थन में आया है तो वह है हाथरस जिले की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्रेट्री सरदार हरबंस सिंह और गुरु घर के हैड ग्रंथी सिंघ ज्ञानी हरपल सिंह , एवं समूह गुरु जी को प्यार करने वाली लाडली संगत ने जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट को श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम का समर्थन किया इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी रामगोपाल दीक्षित ने लिखित पत्र देकर और किसान नेता चौधरी ओमवीर सिंह ने भी श्री बेदी को खुला समर्थन दिया
अंत में उन्होंने कहा प्रदेश सरकार और भारत सरकार सिख गुरुओं के प्रति सच्ची श्रद्धा रखती हैं यही कारण है सिख समाज को पूर्ण भरोसा है जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट को श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर प्रदेश सरकार जल्द ही पूरा कर गुरु जी को सम्मान देगी
माँग उठाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष,बी एस बेदी ,, सरदार हरबंस सिंह गुरुद्वारा सेक्रेट्री ,ज्ञानी सरदार हरपल सिंह , सरदार रणजीत सिंह, सरदार नानक सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह, समाजसेवी रामगोपाल दीक्षित , किसान नेता चौ ओमवीर सिंह , सरदार रविंदर सिंह , ठाकुर भजन सिंह , सरदार लव ग्रोवर , सरदार लाल सिंह ,सरदार राजेश सिंह , सरदार जयंत सिंह,विजय भाटिया , सरदार पन्ना सिंह , सचिन ग्रोवर , सरदार हरदीप सिंह, सरदार मनमिंदर सिंह संटी,दीपक सलूजा , राजू गांधी आदि