
उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
अबैध खनन सहित दर्जन भर संगीन आरोपो से घिरे यूपी के चर्चित एडीएम अरविंद सस्पेंड
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश पाण्डेय
लखनऊ:बिजनौर में ADM फाइनेंस रहे अरविंद कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के आदेश से सस्पेंड कर दिया है..
अरविंद कुमार सिंह 3 साल बिजनौर में ADM (F) रहे. सरकार ने देवरिया में उनका तबादला किया था. डेढ़ महीने पहले रिलीव ADM ने देवरिया में ज्वाइनिंग नहीं की..
बिजनौर से पहले अरविंद कुमार सिंह शामली में ADM रहे. अवैध खनन को लेकर उनके ऊपर तमाम आरोप लगते रहे. मगर सरकार के तगड़े बैकअप के चलते कुछ नहीं हुआ..
पिछले दिनों उनकी कार्यशैली शासन तक पहुंची और फिर देवरिया के लिए उनका ट्रांसफर हुआ. उन्हें उम्मीद थी कि तबादला रुक जाएगा मगर अबकी बार घोड़े दगा दे गए…
पिछले एक दशक से अरविंद कुमार सिंह मेरठ, शामली, बिजनौर समेत कई जिलों में महत्वपूर्ण कुर्सियों पर विराजमान रहे है..।