उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

गुरु अर्जन देव जी का शहादत दिवस बड़ा चौराह पर मीठा शरबत वितरण कर मनाया

उतार प्रदेश टूंडला बड़ा चौराह पर   मानवता और शांति के प्रतीक सिख धर्म के पांचवें गुरु साहिब श्री गुरु अर्जन देव महाराज जी का शहादत दिवस क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में

बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया  और गर्मी में मीठे रूहाबजा शरबत वितरण किया , श्री बेदी ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा गुरु अर्जुन देव महाराज , मानवता के पुंज और सिखों के पांचवें गुरु थे

सिख धर्म के पहले शहीद श्री गुरु अर्जुन देव जी का जन्म 15 अप्रैल, 1563 को गोइंदवाल साहिब, तरनतारन, पंजाब में हुआ था। उनके पिता गुरु रामदास, सिखों के चौथे गुरु थे और उनकी माता बीवी भानी, एक गृहिणी थी। वर्ष 1579 में उनका विवाह माता गंगा जी के साथ होगया। दोनों का एक पुत्र हुआ, जिनका नाम हरगोविंद सिंह था, जो बाद में सिखों के छठवें गुरु बने। बता दें कि गुरु अर्जुन देव जी ने वर्ष 1604 में अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे की नींव रखी। जहां आज गुरुद्वारा हरिमंदिर साहिब है

गुरु अर्जन देव जी को मुगल बादशाह जहांगीर के राज में 1606 ईस्वी में अपनी शहादत देके इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय रच दिया

उपस्थित बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष,वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव, दीपक सलूजा पश्चिमी प्रदेश प्रभारी , सरदार सरबजीत सिंह , सरदार मनमंदिर सिंह संरक्षक , ,राजू गांधी , डॉ ब्रजपाल सिंह पौनिया ,प्रदीप बत्रा , सरदार अमरजीत सिंह गोरे , सरदार जौंती , सरदार लक्की , उदयवीर सिंह फौजी, डॉ सत्यप्रकाश धनगर , वीरेंद्र कुमार गुरुमुख , विपिन हलवाई ,जंग बहादुर सिंह, सरदार अजीत सिंह मेहर , अरुण रावत पवन कक्कड़ प्रदेश, तेजिंदर कौर बेदी , रिंकी , सेठी या

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button