उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा चौकी से चंद कदमों की दूरी पर वाइन शॉप संचालक ने उड़ाई कोर्ट के आदेशों व थाना इंचार्ज द्वारा चस्पा किए गए नोटिस की धज्जियां

  1. आगरा थाना एम एम गेट क्षेत्र मोती कटरा चौकी खिड़की काले खां मामला ।थाना एम एम गेट थाना इंचार्ज अजब सिंह आज सुबह ही कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश 25/10/2024 की स्थिति का नोटिस दुकान पर चस्पा करके आए थे चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही नोटिस चस्पा होने के बाद भी शराब की दुकान खुल गयी थाना इंचार्ज अजब सिंह द्वारा चस्पा किए गए नोटिस के साथ वाइन शॉप संचालक ने की छेड़छाड़ पीड़ित सचिन कुमार का अपने भाई रोहित कुमार से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है जो कि कोर्ट द्वारा दुकान पर स्टे लगा हुआ है बावजूद इसके कोर्ट के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां पीड़ित सचिन ने कोर्ट द्वारा थाना इंचार्ज एम एम गेट के लिए दुकान पर लगे स्टे के आदेश का पालन कराने का कोर्ट द्वारा कराया आदेश बड़ा सवाल आखिरकार किसकी शह पर थाना एम एम गेट थाना इंचार्ज अजब सिंह द्वारा चस्पा किए गए नोटिस के साथ छेड़छाड़ कर दुकान खोली गई वाइन शॉप संचालक आखिरकार किसकी शह पर थाना इंचार्ज और कोर्ट के आदेशों को कर रहे हैं दर किनारे पीड़ित सचिन द्वारा थाना इंचार्ज को स्टे लगी दुकान के खुलने की मिली सूचना पर थाना इंचार्ज ने पुलिस को भेज दुकान कराई बंद वाइन शॉप संचालक में थाना इंचार्ज के आदेश पर दुकान बंद कराने के बाद भी आधा शटर गिराकर खोली दुकान वाइन शॉप संचालक का दुकान बंद और दुकान खोलने का कब तक चलेगा खेल ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button