ताज़ा तरीन खबरेंउत्तर प्रदेश

दिन भर की बडी खबरे व सूर्खिया जो आपसे मिस हो गयी देखे एक नजर मे स्टार न्यूज़ टेलीविजन पर

राकेश की रिपोर्ट

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, हम समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करते है, हर कमजोर व्यक्ति को सम्मान दिलाना चाहते है-अखिलेश, हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं, सपा राणा सांगा की वीरता पर सवाल नहीं कर रही-अखिलेश, भाजपा ने कुछ विषयों का राजनीतिक इस्तेमाल किया-अखिलेश, हमारे सांसद ने एक पक्षीय इतिहास की व्याख्या की-अखिलेश, एक पक्षीय व्याख्या का उदाहरण देने की कोशिश- अखिलेश, हमारा प्रयास राजपूत समाज का अपमान करना नहीं-अखिलेश, इतिहास के आधार पर लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं चल सकती, BJP सरकार को भेदकारी आदत को सुधारना चाहिए-अखिलेश, जनता के रोज़गार, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर ध्यान दें-अखिलेश, भाजपा दरारवादी पार्टी है- अखिलेश यादव।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है पीडीए के सांसद के घर पर हिंसक वारदात हुई आगरा में सीएम की उपस्थित रहते ऐसी वारदात तो फिर जीरो टॉलरेंस तो ज़ीरो होना ही है क्या मुख्यमंत्री जी का प्रभाव घट रहा है- या ‘आउटगोइंग सीएम’ की कोई सुन नहीं रहा अगर वो अभी भी CM हैं तो कार्रवाई करें दोषियों को AI से पहचानकर दंडित करें नहीं तो माना जाएगा ये सब उनकी अनुमति से हुआ है।

➡लखनऊ – सर्राफा व्यापारी रूप नारायण सोनी की हत्या का खुलासा, गहने गिरवी रखवाकर मोटी रकम लेता था रूप नारायण, नाबालिग लड़कियों ने कारोबारी के पास गहने गिरवी रखे थे, समय पर ब्याज ना दे पाने पर कारोबारी बनाता था दबाव, लड़कियों को शारीरिक संबंध बनाने को करता था मजबूर, परेशान लड़कियों ने कारोबारी की हत्या की साजिश रची, मौसेरे भाई गोलू और विनय के साथ मिलकर की हत्या, साजिश के तहत रूप नारायण को खाली प्लॉट पर बुलाया, ईंट से कूच-कूचकर रूप नारायण को उतारा मौत के घाट , पुलिस ने 2 नाबालिग बहनों समेत 4 को गिरफ्तार किया, दुबग्गा पुलिस ने लाखों की ज्वैलरी भी बरामद की।

➡लखनऊ – BJP जिला अध्यक्ष विजय मौर्य ने गिनाई उपलब्धियां, योगी सरकार ने जन जन तक पहुंचाई योजनाएं महिलाओं को पहुंचाया गया हर सुविधा का लाभ युवाओं को मिली बेरोजगारी से मुक्ति प्रत्येक योजना किसानों के घर तक पहुंची योगी के नेतृत्व में हो रहा प्रदेश का विकास-विजय।

➡आगरा – सीएम योगी के स्टेट प्लेन में आई खराबी, सीएम योगी को लेकर आगरा से उड़ चुका था प्लेन, कुछ देर बाद वापस खेरिया एयरपोर्ट पर हुआ लैंड, अधिकारियों में मचा हड़कंप,वापस पहुंचे एयरपोर्ट, खेरिया एयरपोर्ट में है सीएम योगी, प्लेन को चेक कर रहे है इंजीनियर्स, DM समेत वरिष्ठ अधिकारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, जो न्याय मानते है,उनके लिए न्याय होता है-सीएम, जो कानून हाथ लेते हैं,उन्हें सबक सिखाया जाता है, जो जैसे समझे, उसे उसी भाषा में समझाना चाहिए हिंसा का प्रतिकार तो करना पड़ेगा संभल एक सच्चाई है,जितने भी होंगे सब ढूढेंगे आकर देखे कि क्या हुआ था संभल में-CM योगी।

➡हाथरस- प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉ,अल्ट्रासाउंड संचालक ने ठगे पैसे, डॉक्टर, अल्ट्रासाउंड संचालक ने मिलकर मरीज से ठगे पैसे, मरीज को गंभीर बीमारी बताकर ऑपरेशन कराने की दी सलाह अल्ट्रासाउंड ऑपरेशन के नाम पर मरीज से ठगे गए 70 हजार रुपये, मरीज ने आगरा में जाकर कराई गई जांच, नहीं निकली कोई बीमारी, पीड़ित मरीज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की शिकायत, मंजीत सिंह से की निजी हॉस्पिटल,अल्ट्रासाउंड सेंटर की शिकायत, रुहेरी पर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल,सासनी गेट पर अल्ट्रासाउंड सेंटर ।

➡मेरठ- हत्यारोपी ओमेंद्र को कोर्ट ने सुनाई उम्रक़ैद की सज़ा, 78,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित भी किया गया, गाली गलौज का विरोध करने पर युवक की हत्या की थी, सबूतों और गवाहों के आधार पर कोर्ट ने सुनाई सज़ा, ऑपरेशन कनविक्शन में पुलिस ने कोर्ट में की प्रभावी पैरवी, करीब 8 साल पहले हुई थी योगिंद्र की सरेआम हत्या, बहसूमा थाना क्षेत्र के ग्राम तजपुरा में हुई थी घटना।

➡बुलंदशहर- धर्म परिवर्तन के बाद रेप का आरोप सिद्ध होने पर केस, आरोप सिद्ध होने पर दिव्यांग यूनुस को 10 साल की सजा, यूनुस खुर्जा से एक बच्चे की मां को लेकर हो गया था फरार, खुर्जा कोतवाली में रेप की धाराओं में दर्ज कराया गया था केस, 11 साल बाद मिला न्याय, आरोपी यूनुस पर रेप का आरोप सिद्ध, कोर्ट ने यूनुस को सुनाई 10 साल की सजा, 35 हज़ार का जुर्माना।

➡वाराणसी – छत्रपति शिवाजी को लेकर सियासत शुरू, नवनिर्मित फुलवरिया तिराहे पर शिवाजी की प्रतिमा लगाने की मांग, हिन्दू वादी संगठन ने सीएम को लिखा पत्र, तिराहे पर लगाया प्रतीकात्मक पोस्टर, हिंदू वादी संगठनों के लोग सड़क पर उतरे, डमरू और शंख के साथ लोगों का प्रदर्शन, तिराहे का नाम शिवाजी के नाम पर रखने की मांग।

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो नए जज, अधिवक्ता अमिताभ कुमार राय नए जज बने, राजीव लोचन शुक्ला नए जज बनाए गए, SC कॉलेजियम ने जस्टिस बनाए जाने की दी मंजूरी, अमिताभ कुमार राय लखनऊ के रहने वाले हैं , राजीव लोचन शुक्ला प्रयागराज के रहने वाले हैं।

➡उन्नाव – मस्जिद के बाहर मौलाना क़ो सिक्कों से तौला गया , तरावीह के बाद नजराने के तौर पर दी गई इज्जत , मौलाना इरशाद राजा को सिक्कों से तौला गया , 10 के सिक्कों का उपयोग करते हुए मौलाना को तौला, 65 किलो वजनी मौलाना क़ो तौलने में लगे 90 हजार रूपये, एक मिनारी मस्जिद में मौलाना क़ो सिक्कों से तौला गया ।

➡बिजनौर- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार श्यामलाल की दर्दनाक मौत, परिजनों ने बास्टा चौकी के पास सड़क पर लगाया जाम, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, थाना चांदपुर के अथाई चौराहे पर हुआ हादसा।

➡प्रयागराज- दारागंज पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, तस्कर के कब्जे से 110 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया, 1 लाख 80 हजार रुपए और 16 मोबाइल फोन भी बरामद, स्मैक तस्कर सोनू निषाद के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हैं, दारागंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है सोनू निषाद ।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button