उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

दिन भर की बडी खबरे व सुर्खिया जो आपसे मिस हो गयी एक नजर मे

स्टार न्यूज़ टेलीविजन

राकेश की रिपोर्ट

➡दिल्ली- प्रयागराज में वकील, प्रोफेसर के घर पर बुलडोजर एक्शन, सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर नाराजगी जताई, कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना एक्शन- सुप्रीम कोर्ट, यह देखकर हमारी अंतरात्मा को झटका लगता है – कोर्ट, आवासीय परिसरों को ध्वस्त किया जा रहा है – कोर्ट, हम इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं करेंगे- सुप्रीम कोर्ट, कोर्ट ने मकानों के पुनर्निर्माण का सुझाव दिया- सुप्रीम कोर्ट

➡प्रयागराज – जस्टिस यशवंत को इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर की सिफारिश, SC कॉलेजियम के फैसले के विरोध में हाईकोर्ट के वकील, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों की बेमियादी हड़ताल आज से, थोड़ी देर में वकील गेट नंबर 3 पर विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे, अधिवक्ता पूरी तरह से न्यायिक कामकाज का बहिष्कार करेंगे, बार एसोसिएशन ने गेट 3 पर टेंट लगाकर शुरू किया विरोध, कल बार एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का किया था ऐलान, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मामले पर कहा , ‘जस्टिस वर्मा को यहां कतई कार्यभार ग्रहण नहीं करने देंगे’, ‘पूर्ण रूप से हड़ताल के अलावा सड़कों पर भी आंदोलन करेंगे’, सीजेआई से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की भी अपील , 26 मार्च से फोटो आइडेंटिफिकेशन सेंटर भी बंद हो जाएगा, फोटो आइडेंटिफिकेशन सेंटर अनिश्चित काल के लिए बंद होगा

➡प्रयागराज – जस्टिस यशवंत को इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर की सिफारिश, SC कॉलेजियम के फैसले के विरोध में हाईकोर्ट के वकील, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों की बेमियादी हड़ताल शुरू हुई, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील गेट नंबर 3 पर प्रदर्शन कर रहे, अधिवक्ता पूरी तरह से न्यायिक कामकाज का बहिष्कार करेंगे, बार एसोसिएशन ने गेट 3 पर टेंट लगाकर शुरू किया विरोध, वादकारियों को अदालत के अंदर जाने से नहीं रोका जा रहा है, अदालतों को भी बैठने से ना रोके जाने की भी बात कही है, SC कॉलेजियम से अपना फैसला वापस लेने की मांग की, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मामले पर कहा , ‘जस्टिस वर्मा को यहां कतई कार्यभार ग्रहण नहीं करने देंगे’, ‘पूर्ण रूप से हड़ताल के अलावा सड़कों पर भी आंदोलन करेंगे’, सीजेआई से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की भी अपील , 26 मार्च से फोटो आइडेंटिफिकेशन सेंटर भी बंद हो जाएगा, फोटो आइडेंटिफिकेशन सेंटर अनिश्चित काल के लिए बंद होगा

➡लखनऊ – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, सरकार के 8 साल पूरे होने पर बोले पाठक, सरकार ने अपराध पर लगाम लगाया- पाठक, सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा- पाठक

➡लखनऊ – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, सरकार के 8 साल पूरे होने पर बोले केशव मौर्य, सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा – केशव मौर्य, गरीबों को आवास, युवाओं को रोजगार मिला- केशव, सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा दिया- केशव मौर्य, आज गुंडे, माफिया बर्बाद हो चुके हैं – केशव मौर्य, बीजेपी फिर सरकार बनाने जा रही है- केशव मौर्य

➡लखनऊ – UPSSSC के दफ्तर का अभ्यर्थियों ने किया घेराव, भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित न होने पर नाराजगी, PET 2021 में निकली थी RTI अनुदेशक की भर्ती , 2406 पदों पर सरकार ने निकाली थी भर्ती , अभी तक नहीं घोषित किया गया परीक्षा परिणाम , विभूतिखंड के पिकप भवन पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी

➡लखनऊ – ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा का बयान, जनता ने BJP सरकार पर भरोसा जताया- शर्मा, कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया – एके शर्मा, सपा,कांग्रेस के खोदे गड्ढे सरकार भर रही- एके शर्मा

➡कानपुर – मामूली विवाद में युवक को उतारा मौत के घाट, दबंगों ने पीट-पीटकर की बेरहमी से हत्या, गली में खड़ी कार को हटाने के लिए कहना पड़ा भारी, बैसाखी से सिर पर किया हमला, मौके पर हुई मौत , पत्नी के साथ गली से निकल रहा था युवक, युवक की मौत के बाद परिजनों ने आरोपी का घर घेरा, मौके पर कई थानों की फोर्स, अधिकारी परिजनों को समझा रहे , कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गौतम विहार में हत्या

➡उन्नाव – DM के आदेश नहीं मानते SDM हसनगंज रामदेव निषाद, 2 सप्ताह बाद भी अधूरी पड़ी प्रधान के कब्जे की जांच, SDM को जांच कर रिपोर्ट देने को किया था निर्देशित, हसनगंज तहसील के चमरोली ग्राम प्रधान ने किया कब्जा, पुस्तकालय की बिल्डिंग और जमीन पर किया है कब्जा, अवैध कब्जा कर परिवार के साथ रह रहा प्रधान चमरोली, हसनगंज तहसील के चमरोली गांव का मामला

➡उन्नाव – ‘यूपी भारत का ग्रोथ इंजन’ कार्यक्रम का आयोजन , सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन , उन्नाव के सांसद व अपर्णा यादव कार्यक्रम में मौजूद, उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह में होगा कार्यक्रम

➡रायबरेली – राजधानी लखनऊ में हुए ऑटो कांड का मामला, सीएम के निर्देश के बाद रायबरेली पुलिस अलर्ट, ऑटो, ई-रिक्शा मालिकों, चालकों का वेरीफिकेशन शुरू, सभी ई रिक्शा में करवाई जा रही नम्बरों की कोडिंग, चालकों, मालिकों का एकत्र किया जा रहा रिकार्ड, ट्रैफिक पुलिस कर्मी एकत्र कर रहे सभी का रिकार्ड, राशहर में 6 हजार से अधिक ई रिक्शा भर रहे फर्राटा

➡गोरखपुर – गोरखपुर में सीएम योगी का बयान, विकास उत्सव का सीएम ने किया शुभारंभ, प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर विकास उत्सव, यूपी में पहले पहचान का संकट था – सीएम योगी, आज पीएम के मार्गदर्शन में विकास हो रहा- सीएम, सत्ता बदलते ही विकास कार्य होने लगे- सीएम, किसान पहले आत्महत्या करता था – सीएम योगी, बहन-बेटी, व्यापारी प्रदेश में सुरक्षित नहीं थे- सीएम, आज प्रदेश में कानून का राज है – सीएम योगी, योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, पहले देश के विकास में यूपी बैरियर था- सीएम, पहले बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी-सीएम योगी, हमने यूपी से माफियाओं को खत्म किया-सीएम योगी,प्रदेश में लगभग 45 करोड़ का निवेश-सीएम योगी, सुशासन के 8 साल पूरे हो रहे-सीएम योगी, डबल इंजन की सरकार में यूपी का विकास-सीएम, पहले हर जिले में एक माफिया था-सीएम योगी, हमने माफिया को खत्म किया-सीएम योगी, बीजेपी की सरकार आने के बाद बदलाव हुआ-सीएम, गोरखपुर में खाद कारखाना शुरू हुआ-सीएम .बेटी को छेड़ा तो यमराज के घर जाए -सीएम योगी

➡गोरखपुर – तारामंडल क्षेत्र के महंत दिग्विजयनाथ पार्क पहुंचे CM योगी, 25 से 27 तक होने वाली विकास उत्सव प्रदर्शनी का शुभारंभ, जनसभा को भी संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश सरकार के 8 साल पूरा होने पर होगा कार्यक्रम, केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का चित्रण किया जाएगा, BJP सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे CM

➡गोरखपुर – सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा, CM योगी थोड़ी देर में पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल, विकास उत्सव में दिव्यांगजन को देंगे ट्राइसाइकिल

➡मथुरा – धीरेंद्र शास्त्री के वृन्दावन दौरे पर उठे सवाल, जहां हुक्का, शराब पार्टी उसी कार्यक्रम का उद्घाटन किया, मांस, मदिरा मुक्त ब्रज के लिए पदयात्रा का एलान किया था, दूसरी तरफ हुक्का, शराब पार्टी कार्यक्रम का उद्घाटन किया, क्या बाबा से हुई बड़ी चूक या जानबूझकर किया शुभारंभ?, विवेक हेरिटेज में लायंस क्लब ऑफ स्टार्स का कार्यक्रम

➡हमीरपुर – एक्सिस बैंक में लगे एटीएम को तोड़ने की कोशिश, तोड़कर चोरी करने की चोर ने की बेतहाशा कोशिश, काफी समय तक कैश निकालने में जुटा रहा चोर, पैसे निकालने की नाकाम कोशिश CCTV में हुई कैद, मुख्यालय में लगातार बढ़ती जा रही चोरी की घटनाएं, बढ़ रही चोरियों से सदर कोतवाली पुलिस पर सवाल, सदर कोतवाली क्षेत्र के एक्सिस बैंक का मामला

➡लखीमपुर – अवैध खनन पर सीओ धौरहरा की बड़ी कार्रवाई, थाना ईसानगर क्षेत्र में इमलिया के पास खनन, जेसीबी लगाकर क्षेत्र में हो रहा था अवैध खनन, सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे CO धौरहरा, जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्रॉली को लिया कब्जे में

➡अम्बेडकरनगर – अम्बेडकरनगर में घटिया सड़क निर्माण का मामला, मामले की लीपापोती में जुटे PWD के अधिशासी अभियंता, कार्रवाई के बजाय ठेकेदार को बचाने में जुटे सौरभ सिंह , ठेकेदार पर अभी तक नहीं हुई है कोई कार्रवाई, JE का ट्रांसफर भीटी से अकबरपुर किया गया, ग्रामीणों ने घटिया निर्माण की वीडियो वायरल किया था, भीटी क्षेत्र में अभ्यचनपुर में PWD बना रही थी सड़क

➡वाराणसी – जस्टिस वर्मा के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, कोर्ट के बाहर झाड़ू लगाकर किया विरोध प्रदर्शन, जस्टिस वर्मा के खिलाफ वकीलों में भारी आक्रोश, सेंट्रल और बनारस बार के वकीलों ने झाड़ू लगाई, झाड़ू लगाकर जस्टिस वर्मा को हटाए जाने की मांग की, सफाई कर वाराणसी के भी भ्रष्टाचारी जजों को हटाने की मांग

➡संभल – नेजा मेला को लेकर मेला स्थल मजार पर पहुंची पुलिस, एएसपी और सीओ भारी पुलिस फोर्स लेकर मजार पहुंचे, मजार के स्थान पर आज ही लगना था नेजा मेला, स्थान का निरीक्षण करने पुलिस अधिकारी फोर्स लेकर पहुंचे, जिले में किसी भी स्थान पर नहीं लगने दिया जा रहा नेजा मेला, सलार गाजी की याद में नहीं लगने दिया जायेगा नेजा मेला- प्रशासन, संभल कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर सूरज नगला का मामला

➡अमरोहा – अमरोहा में बीच सड़क पर दबंगों की गुंडागर्दी, भरे बाजार में युवक को बेल्ट से जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, युवक ने दुकान में छिपकर बचाई अपनी जान, नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहा था पीडित अल्तमश, नगर कोतवाली क्षेत्र के शफातपोता का मामला

➡एटा – बैंक में चोरी की घटना से इलाके में मचा हड़कंप, जंगले को काटकर चोर बैंक के अंदर हुए दाखिल, कोतवाली देहात से चंद कदम की दूरी पर हुई चोरी , DVR, राउटर सहित सामान अन्य सामान हुआ चोरी , सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच पड़ताल में जुटी, एटा के देहात कोतवाली के पास की घटना

➡बरेली – पाकिस्तान की महिला का ट्रेन से बैग चोरी, शहनाज का बारादरी थाना क्षेत्र में मायका, कराची से महिला आ रही थी अपने मायके, अमृतसर से पंजाब मेल से आ रही थी बरेली, सफर में नींद का फायदा उठाकर बैग किया चोरी, महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया,. बरेली रेलवे जंक्शन के GRP थाने में मुकदमा दर्ज

➡वाराणसी – UP सरकार के 8 साल पूरे होने पर डिप्टी CM केशव मौर्य की प्रेसवार्ता, ‘विकास की दृष्टि से नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहे’ , ‘योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने अनेक उपलब्धियां हासिल की’ , ‘सपा सरकार में UP माफियाओं के प्रदेश के नाम से जाना जाता था’ , महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक लोगों स्नान किया- केशव मौर्य, सपा सरकार में काशी का हाल बदहाल था- केशव प्रसाद मौर्य, ‘काशी में 15 हजार करोड़ से अधिक परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं’, ‘PM मोदी काशी का विकास करने के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं’, 2027 में 2017 दोहराएंगे और तीसरी सरकार बनाएंगे- केशव मौर्य, ‘सपा, BSP, कांग्रेस तीनों मिलकर लड़ेंगे तो भी कुछ नहीं होने वाला’ , जो भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी- केशव, कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है- केशव प्रसाद मौर्य

➡झांसी – बिजली के बिलों में 31 लाख 57 हजार का घोटाला, SDO की आईडी से 9 बिजली बिलों में किया हेरफेर, सैकड़ों की संख्या में हो सकती गड़बड़ी, जांच में होगा खुलासा, बिजली विभाग दलाल, रीडर और बाबू ने लगाया चूना, भ्रष्ट SDO अनिल सागर को हटाने की संस्तुति, 3 सदस्यीय टीम उच्चाधिकारियों को देगी जांच रिपोर्ट, मऊरानीपुर क्षेत्र ग्रामीण उपखण्ड का मामला

➡दिल्ली – ईद पर मुस्लिमों को सौगात ए मोदी किट देगी BJP, 32 लाख मुसलमानों को सौगात ए मोदी किट , आज दिल्ली से होगी इस अभियान की शुरुआत, किट में खाने की चीजें, कपड़े और सेवइयां होंगी, किट में खजूर, ड्राई फ्रूट्स, शक्कर भी शामिल है, किट में महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा होगा , पुरुषों को कुर्ता पायजामा देगी भाजपा

➡दिल्ली – BJP की सौगात ए मोदी पर बोले इमरान मसूद, भाजपा मुसलमानों को सम्मान दे – इमरान मसूद, मुस्लिमों को सुरक्षा, शिक्षा दी जाए – इमरान मसूद, ये सौगात मिली तो मैं स्वागत करूंगा – इमरान

➡दिल्ली – सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया बजट, CM रेखा गुप्ता ने 1 लाख करोड़ का बजट पेश किया, महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे- सीएम, 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे – सीएम, अटल कैंटीन के लिए 100 करोड़ का प्रावधान- सीएम, झुग्गी-झोपड़ियों के लिए 696 करोड़ – सीएम रेखा, दिल्ली आत्मनिर्भर राजधानी की पहचान बनेगी- सीएम, दिल्ली में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम होगा- सीएम

➡हरिद्वार – अवैध मदरसों पर प्रशासन की मुहिम जारी, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रतिक्रिया, ‘अवैध को छोड़ेंगे नहीं, वैध को छेड़ेंगे नहीं’, स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील, कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button