
रेखा सरकार ने खोला दिल्ली वासियों के लिए राहतों का पिटारा
रेखा सरकार ने पहले बजट में दिल्ली वालों को कई तरह की सुविधाएं देने का किया ऐलान
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को पहला बजट पेश किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए बताया कि पहली बार दिल्ली सरकार के बजट का आकार 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
यह बजट पिछले साल की तुलना में 31.5 प्रतिशत ज्यादा है. दिल्ली बजट में बिजली, सड़क, पानी और संपर्क समेत कई प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. अब सवाल है कि आखिर दिल्लीवालों के लिए इस बजट में क्या-क्या है? क्या दिल्लीवालों को कोई बड़ा तोहफा मिला या नहीं?
चलिए 10 प्वाइंट में जानते हैं कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट भाषण में क्या-क्या ऐलान किए हैं.
पीएम श्री के तर्ज पर दिल्ली में नए सीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे. इसके लिए 100 करोड़ का बजट का ऐलान किया गया है.
हेल्थ सेक्टर के लिए भी रेखा गुप्ता सरकार ने खजाना खोला है. दिल्लीवालों की सेहत की चिंता सरकार को है. इस वजह से दिल्ली में 6874 करोड़ रुपए का बजट स्वास्थ्य के लिए ऐलान किया गया है.
यमुना की सफाई के लिए भी दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली
की यमुना सफाई के लिए 500 करोड़ रुपए की लागत से 40 डिसेंट्रलाइज सीवेज प्लांट बनाए जाएंगे.
दिल्लीवालों को गर्मी में पानी की किल्लत न हो, पानी की चोरी रोकने लिए भी रेखा गुप्ता सरकार ने बड़ी घोषणा की है. पानी के लीकेज और उसकी चोरी के रोकने के लिए 150 करोड़ का बजट है.
रेखा गुप्ता ने कहा कि यमुना दिल्ली की पहचान बनेगी. साफ पानी हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए 9000 करोड़ का बजट है.
वाटर टैंकर में GPS लगाए जाएंगे और टैंकर घोटाले को खत्म किया जाएगा.
कुटीर उद्योगों के लिए नई योजना शुरू होगी. पोल्ट्री, मधुमक्खी पालन, हस्तशिल्प, हथकरघा, और फूड प्रोसेसिंग जैसे कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा.
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट: आईटी, बैंकिंग, टूरिज्म, डेटा स्टोरेज और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित की जाएगी, जिसे हर दो साल में किया जाएगा.
दिल्ली सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस साल 117 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है, जो पिछले साल के ₹70 करोड़ के मुकाबले काफी ज्यादा है.
नरेला में एजुकेशन हब बनाया जाएगा. रेखा गुप्ता ने कहा कि डीडीए ने 160 एकड़ की जमीन आवंटित की हुई है. हमने इसके लिए 500 करोड रुपए का फंड रखा हुआ है.
इसमें भारत यूनिवर्सिटी भी है जो घेवरा मोड़ पर है.
आईटीआई पुसा और शाहदरा के इंफ्रास्ट्रक्चर को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए 20 करोड़ का बजट प्रस्तावित है.
दिल्ली के 100 स्कूलों में भाषा लैब खोली जाएगी. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लैंग्वेज लैब्स की स्थापना 100 सरकारी स्कूलों में की जाएगी, जहां अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश जैसी भाषाएं सिखाई जाएंगी. इसके लिए 21 करोड़ का बजट है.
कक्षा 11 के 1,200 मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे. उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ‘NEEEV’ (New Era of Entrepreneurial Ecosystem & Vision) प्रोग्राम शुरू किया जाएगा. छात्रों को डिजिटल और फाइनेंशियल लिटरेसी की ट्रेनिंग दी जाएगी.
कल्याणकारी कदम के तहत पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने के लिए 5,100 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के लिए 2,144 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है.
दिल्ली सरकार ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बेहतर परिवहन संपर्क के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव भी किया.