उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट का श्री तेग बहादुर जी के रखने की मांग में यूपी मुख्यमंत्री जी को भेजा ज्ञापन अलीगढ़ में आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन ने

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ स्टार न्यूज़ टेलीविजन

देश में महान बलिदानियों के सम्मान में निरंतर आवाज उठाने , सामाजिक संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने एक ऐसे महान बलिदानी ,मानवीय मूल्यों एवं सनातन धर्म की रक्षा में दुनियां के इतिहास की अनमोल शहादत दी , ऐसी महान शख्सियत श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम मर जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट का नाम रखने की मांग में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मा योगी जी के नाम अलीगढ़ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, , श्री बेदी ने कहा श्री गुरु तेग बहादुर महाराज जी की शहादत को भुलाया जा सकता नहीं ,गुरु जी का सारा परिवार राष्ट्र और सनातन धर्म की रक्षा में कुर्बान हो गया , भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार जिस तरह से सिख गुरुओं में अपनी सच्ची श्रद्धा एवं आस्था रखती है , इस से सिख समाज के लिए सरकार से ज्यादा उम्मीद बढ़ जाती है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम का प्रस्ताव लाने में सरकार देर नहीं करेगी और जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट को श्री गुरु तेग बहादुर महाराज जी के नाम पर रख कर आने वाले 350 वा शहीदी दिवस आर सम्मान देकर समूचे सिख समाज का मान रखेगी

 मांग उठाने वाले बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,गौरव सैनी जिला अध्यक्ष अलीगढ़, , श्री बंगाली बाबू प्रदेश संरक्षक , माननीय रामगोपाल दीक्षित सदस्य मंडलरेल उपयोग करता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे, सुशील महाजन जिला उपाध्यक्ष , समाजसेवी एड चौधरी इफराहीम हुसैन रा अध्यक्ष भारतीय समाज संगठन , ठाकुर भजन सिंह,रॉबिन सैनी , पुष्पेंद्र , रोहित सिंह , तरुण वर्मा आदि मौजूद रहे

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button