
लड़की ने फोन पर बात करते हुए ट्रेन के आगे कूद कर की अपनी जिंदगी की लीला समाप्त उम्र 20 साल थी
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
उत्तर प्रदेश आगरा में एक युवती ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है कि सुनकर आप की भी रूह कांप जाएगी ऐसी क्या विचलित करने वाली सोच थी युवती की के उसने फोन पर बात करते-करते दौड़ती हुई आ रही ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली कुछ कहा नहीं जा सकता परंतु यह जांच का विषय है कि आखिर युवती ने क्यों ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त की है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्टेशन अधीक्षक रामपाल बघेल के मुताबिक, यह बताया जा रहा है कि आगरा के बरहन क्षेत्र में दोपहर में बरहन के गांव तिहैया निवासी 20 साल की दिव्या लूप लाइन को पार कर दौड़ती हुई आई और पुरी से नई दिल्ली जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस के सामने कूद गई। दिव्या का सिर इंजन से टकराया और हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सो गई फिर जानकारी कर बताया गया कि प्लेटफार्म नंबर दो पर मौजूद पोर्टर ने स्टेशन अधीक्षक को इस हादसे की जानकारी दी है कहा गया कि एक युवती काफी देर से फोन पर बातें कर रही थी और जैसे ही ट्रेन आई, लूप लाइन को पार करते हुए ट्रेन के आगे युवती कूद गई सूचना पर लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए युवती ने मौत को गले लगाने का ऐसा कदम क्यों उठाया अभी इसका पता नहीं चल सका है फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस जानकारियां जुटा रही है।