Delhiताज़ा तरीन खबरें

देश राज्यों से बड़ी खबरें : 05- जनवरी – रविवार

*1* पीएम मोदी आज ₹12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

*2* गडकरी बोले- राजनीति में यूज एंड थ्रो चलता है, नेताओं की वफादारी उस पार्टी से होती है, जो सत्ता में; विचारों का खालीपन बड़ी समस्या

*3* सरकार बोली- HMPV इस मौसम में सामान्य वायरस, सांस से जुड़ी बीमारियों में किसी भी बढ़त से निपटने को तैयार; चीन की स्थित पर कड़ी नजर

*4* ‘बीजेपी माचिस की तीली जिसने मणिपुर को जलाया’, मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

*5* खनौरी बॉर्डर पर लगा किसानों का जमघट, स्ट्रेचर पर पहुंचे डल्लेवाल बोले- मोर्चा जीतकर रहेंगे

*6* किसान आंदोलन से केंद्र सरकार को हो रहा फायदा, अगली बार दिल्ली को चारों ओर से घेरेंगे: राकेश टिकैत

*7* मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सियासी अटकलों पर लगाया विराम, बोले- हम ‘दो बार इधर-उधर हो गए थे गलती हो गई, लेकिन अब ‘नही

*8* मुख्यमंत्री का यह वक्तव्य उस वक्त आया है जब दो दिन पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने यह कहा था कि महागठबंधन में नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला हुआ है।इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चा आरंभ हो गयी थी। मुख्यमंत्री ने जिस समीक्षा बैठक में यह बात कही उसमें भाजपा के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

*9* जम्मू-कश्मीर में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 4 जवानों का बलिदान, 2 गंभीर; 10 दिन पहले भी हादसे में 5 जवान बलिदान हुए थे

*10* अंतरिक्ष में भेजा गया लोबिया 4 दिन में अंकुरित, स्पेडेक्स मिशन के साथ बीज भेजे थे; ISRO ने तस्वीर जारी की, जल्द आएंगी पत्तियां

*11* प्रयागराज में वाटरड्रोन और सोनार सिस्टम से जल पुलिस लैश, महाकुंभ में चार हजार जल पुलिस के जवान तैनात, लाइफबॉय और एफआरपी स्पीड बोट होगी मददगार

*12* ‘कहते थे सरकारी गाड़ी-बंगला नहीं लेंगे आज 45 करोड़ का शीशमहल…’, केजरीवाल पर अमित शाह का हमला

*13* महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना पर रार! विपक्ष का आरोप- ये योजना सिर्फ वोटों के लिए,वडेट्टीवार ने दावा किया कि जब पिछले साल चुनाव से पहले इस योजना की घोषणा की गई थी, तो सरकार ने लाभार्थियों के लिए मानदंडों में ढील दी थी।

*14* कांग्रेस नेता ने कहा, ‘महायुति गठबंधन महिलाओं से वोट चाहता था और अब सरकार कह रही है कि लाभार्थियों की जांच की जाएगी। कई लाभार्थियों को सूची से हटा दिया जाएगा। ये गलत है। संबंधित मंत्री ने यह भी कहा कि अन्य सरकारी योजनाओं की महिला लाभार्थियों को लाडकी बहिन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इससे साफ है कि यह योजना केवल वोट के लिए थी

*15* ठाणे भिवंडी -बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में मची भगदड़, भभूति पाने को बेकाबू हुई भीड़; मंच छोड़ चले गए धीरेंद्र शास्त्री

*16* दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन, जापान की तोमिको ने 116 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, अब ब्राजीली महिला सबसे उम्रदराज बनीं

*17* भारतीय मुल के जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एम्प्लॉई, ₹17,500 करोड़ का सालाना पैकेज मिला, बैटरी बनाने वाली कंपनी क्वांटमस्केप के CEO

*18* लंच तक ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 71/3, जीत के लिए 91 रन चाहिए, प्रसिद्ध को तीन विकेट

*19* आधे भारत ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, 400 फ्लाइट और 200 ट्रेनें देरी से चलीं; दो दिन रहेगा कोहरा
*===============================*

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button