आगरा रेल मंत्रालय – डिसइंवेसमेंट’ के नाम पर बेची गई इस संपत्ति की डील का रिव्यू करें, जनप्रतिनिधि क्यूँ मौन हैं.
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
हम आगरा के पर्यावरण प्रेमी, रेलवे की भूमि, गधा पाड़ा मालगोदाम, जो शहर के मध्य है, उस पर प्राइवेट बिल्डर द्वारा एक मेगा रेजिडेंशियल complex का निर्माण कराया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
रेजिडेंशियल colony की जगह सिटी फॉरेस्ट, ग्रीन lung के ,रूप में ये क्षेत्र विकसित किया जाए।
आगरा शहर के बीचों-बीच, खास तौर पर बेलनगंज गधा पाड़ा मालगोदाम इलाके में रेलवे की जमीन के एक बड़े हिस्से की नीलामी के फैसले का कड़ा विरोध करते है। नौ हेक्टेयर से ज़्यादा की यह जमीन यार्ड को यमुना ब्रिज स्टेशन पर शिफ्ट किए जाने के बाद से पचास साल से खाली पड़ी है।
हम रेलवे अधिकारियों से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और इस जमीन का इस्तेमाल समुदाय की बेहतरी के लिए करने का आग्रह करते हैं। औपनिवेशिक उद्देश्यों के लिए इसे नीलाम करने के बजाय, हम मांग करते हैं कि इस जमीन को सार्वजनिक पार्क या खेल स्टेडियम में बदल दिया जाए। इससे न सिर्फ़ अत्यधिक प्रदूषित आगरा शहर को एक बहुत ज़रूरी हरियाली मिलेगी बल्कि निवासियों के लिए एक मनोरंजक जगह भी बनेगी।
इस जमीन की नीलामी से शहर में भीड़भाड़, प्रदूषण और पहले से ही सीमित संसाधनों पर दबाव बढ़ेगा। हम समुदाय को लाभ पहुँचाने वाली एक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल जगह बनाने के इस अवसर को खोने का जोखिम नहीं उठा सकते।
हम रेलवे अधिकारियों से नागरिकों से बातचीत करने और हमारी मांगों पर विचार करने का अनुरोध करते हैं। हम ऐसा समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करने को तैयार हैं जिससे सभी को लाभ हो।
इस मेगा प्रोजेक्ट के निर्माण से पूर्व एनवायरमेंटल इंपैक्ट असेसमेंट study होनी चाहिए।
आगरा विकास प्राधिकरण का प्लानिंग विभाग प्रोजेक्ट की feasibility study करे। Traffic मोबिलिटी study की जानी चाहिए। सीवर लाइन और ड्रेनेज की क्या व्यवस्था है। पॉपुलेशन density का क्या प्रभाव पड़ेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, यमुना किनारा रोड, जीवनी मंडी चौराहे से मोती लाल नेहरू रोड तक हर वक्त जाम रहता है। इस नए प्रोजेक्ट के बाद क्या स्थिति होगी, इसकी study कराई जाए।
ताज ट्रिपेजियम जोन ऑथोरिटी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देने से पहले विभिन्न पहलुओं की गहन जांच करे।
आभारडॉ देवाशीष भट्टाचार्य
श्री बृज खंडेलवाल महंत नंदन श्रोत्रिय श्री जुगल श्रोत्रियnश्रीमती निधि पाठक श्री शाहतोष गौतम
श्री दिलीप जैनnश्री शशिकांत उपाध्याय श्रीमती ज्योति खंडेलवाल श्री विशाल झा उपस्थित रहे
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट