सुबह की शुरुआत star News television के साथ
✍🏻: 31 दिसंबर को कुछ मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं, नए साल के जश्न को लेकर DMRC की एडवाइजरी.
_नए साल के जश्न के दौरान भीड़भाड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए DMRC ने एडवाइजरी जारी की है। रात 8 बजे से क्यूआर टिकट जारी नहीं होंगे। अन्य मेट्रो स्टेशनों पर सेवाएं नियमित रहेंगी।_
✍🏻: ISRO का स्पैडेक्स मिशन लॉन्च, अंतरिक्ष में फिर इतिहास रचेगा भारत; रूस, अमेरिका और चीन के बाद ऐसा करने वाला चौथा देश
इसरो ने अपना स्पैडेक्स मिशन सोमवार को 10 बजे लॉन्च कर दिया। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी60 रॉकेट लॉन्च किया गया। इसी के साथ मिशन पूरा होने के बाद भारत अमेरिका रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा जिसके पास ये तकनीक होगी।_
✍🏻: अनिल विज ने खट्टर का फैसला पलटा:* परिवहन विभाग में पुलिस अफसरों की तैनाती नहीं होगी, MVO से इंस्पेक्टरों की छुट्टी, HCS अफसर आएंगे
✍🏻: 31 दिसंबर को आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, नोट करें ब्लैक मून देखने का सही समय*
भारत में आज रात सुपर मून दिखाई देगा। सुपर मून भारतीय समयानुसार देर रात 03 बजकर 57 मिनट पर दिखेगा। ब्लैक मून देखने का सही समय ब्रह्म मुहूर्त रहेगा। अगला ब्लैक मून 23 अगस्त, 2025 को दिखाई देगा।
✍🏻: डल्लेवाल पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:* अस्पताल में भर्ती नहीं करा सकी पंजाब सरकार; चीफ सेक्रेटरी–DGP पर अवमानना केस संभव
✍🏻: जैसलमेर में धरती फाड़कर निकला 60 लाख साल पुराना पानी? भू-जल विशेषज्ञों का चौंकाने वाला खुलासा
✍🏻: मुरादाबाद में मिला 44 साल से बंद गौरी शंकर मंदिर, गर्भगृह की खुदाई में निकला शिवलिंग
✍🏻: उत्तर प्रदेश में जल्द बनकर तैयार होंगे तीन विश्वविद्यालय, सीएम योगी का आदेश
✍🏻: अमेरिका को बड़ा खतरा, चीनी हैकर्स ने US ट्रेजरी डिपार्टमेंट को हैक किया, कई डॉक्यूमेंट हासिल किए
✍🏻: हरियाणा में नए साल पर 100 करोड़ का कारोबार*
गुरुग्राम, करनाल में होटल बुक, पब-बारों में 25,000 के पैकेज, स्नो थीम पार्टी का क्रेज