Delhiताज़ा तरीन खबरें

दिल्ली से गिरनार तक “श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा” रूट के प्रथम चरण की घोषणा

चीफ रिपोर्टर/ सुषमा रानी

विश्व जैन संगठन कार्यकारिणी की विशेष सभा में सर्व सहमति से प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म तप कल्याणक 23 मार्च 2025 को दिल्ली से आरंभ होकर 22वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान मोक्षस्थल गिरनार पर 2 जुलाई 2025 को मोक्ष दिवस पर लगभग 1500 किमी दूर पहुंचने वाली श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा के रूट के प्रथम चरण की घोषणा की गई।

संगठन के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि देश भर से संगठन की सहयोगी संस्थाओं और तीर्थ रक्षकों ने धर्म पद यात्रा को दिल्ली से उत्तर प्रदेश के शौरीपुर में नेमिनाथ भगवान की जन्मस्थली के दर्शन कर उनके मोक्षस्थल गिरनार जी पहुंचने के लिए सुझाव दिए जिसकी अनुमोदना सभी सदस्यों ने की और दिल्ली से भिंड तक सभी जैन मंदिर प्रबंधक समितियों, संस्थाओं और समाज से यात्रा में शामिल होकर सहयोग करने के लिए निवेदन किया गया।

संगठन के उपाध्यक्ष यश जैन ने मंदिर प्रबंधक समितियों द्वारा उनके क्षेत्र से 23 मार्च 2025 को पद यात्रा शुभारंभ के लिए सूचित किया गया जिस पर कार्यकारणी ने विचार कर सर्वसहमति से बलबीर नगर जैन मंदिर से पद यात्रा शुभारंभ का निर्णय लिया गया ताकि बलबीर नगर के आसपास और दिल्ली यूपी बोर्डर पर गुलाब वाटिका सहित लगभग 20 – 25 क्षेत्रों का जैन समाज सुविधापूर्वक यात्रा से जुड़ सके। थापर नगर, मेरठ निवासी धन कुमार जैन ने संगठन के पदाधिकारियों के मंदिर के दर्शन करवाकर यात्रा में पूर्ण सहयोग के लिए आश्वासन दिया।

संगठन की विशेष सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने बलबीर नगर जैन मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा 23 मार्च 2025 को धर्म पद यात्रा के बलबीर नगर से शुभारंभ के लिए पत्र देने के लिए प्रधान जी, महामंत्री और समस्त कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया।

युवा प्रकोष्ठ से महामंत्री सागर जैन और देवेश जैन ने सभा को पद यात्रा के लिए 29 दिसंबर तक मार्गदर्शन आशीर्वाद देने वाले संतों मवाना में पूज्य आचार्य श्री 108 भारत भूषण जी मुनिराज, मेरठ में आचार्य श्री 108 ज्ञेयसागर जी मुनिराज, दिल्ली में पूज्य आचार्य श्री 108 आदित्य सागर जी मुनिराज, पन्ना में मुनि श्री 108 अक्षय सागर जी मुनिराज, दिल्ली में क्षुल्लक श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज, बड़ा गांव में आर्यिका श्री 105 दृष्टि भूषण जी माता जी से आशीर्वचन प्राप्त होने की जानकारी दी गई और अन्य सभी पूज्य संतों से जल्द से जकड़ आशीर्वाद लेने पर चर्चा की गई।

संगठन के मंत्री राजीव जैन, सहमंत्री मनीष जैन, कोषाध्यक्ष मयंक जैन, मीडिया प्रभारी आकाश जैन, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका रुचि जैन, सम्मानित सदस्य अशोक जैन, अनुज जैन, निपुण जैन, नीरज जैन और अन्य सदस्यों ने सभा को सूचित किया कि समाज की प्रमुख संस्थाओं और बंधुओं से निरंतर संपर्क कर सहयोग के लिए निवेदन किया जा रहा है।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button