आगरा पुलिस के द्वारा चुनावी मौसम को देखते हुऎ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था और अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा गया
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा पुलिस के द्वारा चुनावी मौसम को देखते हुऎ चेकिंग अभियां चलाया जा रहा है जिसमें आगरा के रेपुरा जाट पर अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा गया स्पेयर पार्ट्स की आड में अवैध शराब की तस्कारी की जा रही थी
चुनावी मौसम को देखते हुए आगरा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग अभियान चुनाव में छुपाने के उद्देश्य ले जा रही थी शराब पुलिस के चेकिंग अभियान के तहत आगरा के रेपुरा जाट अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा गया लुधियाना से महाराष्ट्र के नागपुर लेजा रही थी शराब स्पेयर पार्ट्स की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी गाड़ी नंबरGJ12BY6046 की गाड़ी की जांच के दौरान प्रवर्तन इकाई नंदनी गोयल जयपुर आजाद पर जांच की गई इन वॉइस टीवी बिल फर्जी पाया गया उसके बाद कंटेनर को जीएसटी कार्यालय लाया गया जहां जांच के दौरान कंटेनर में 671 पेटी अंग्रेजी शराब 172 पेटी बियर पाई गई एवं 6607 विदेशी शराब और बियर भी बरामद की गई सभी आरोपियों के खिलाफ विदित कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है वही थाना लोहा मंडी क्षेत्र में भी अवैध शराब से भरा कंटेनर ज्वाइंट ऑपरेशन के द्वारा पकड़ा गया
चुनावी मौसम में शराब की तस्करी की घटनाएं बड़ी
आगरा पुलिस की सतर्कता के चलते 2 कंटेनर पकड़े गए
थाना लोहा मंडी एवं थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत
स्पेयर पार्ट्स की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी
लुधियाना से महाराष्ट्र के नागपुर ले जाई जा रही थी
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट