Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें : 02- अक्टूबर – बुधवार

 

*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती*

*पुर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती*

*अमावस्या*

👇🏻
*============================*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ*

ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं; बुलडोजर एक्शन: SC बोला- तोड़फोड़ की तो मुआवजा देना होगा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पुर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती आज*

*ईरान ने इजराइल पर 180 से ज्यादा मिसाइल दागीं: बोला- नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला, नेतन्याहू बोले- ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी*

** ‘ये शहादत का…’, 200 से ज्यादा मिसाइलें दाग बोला ईरान- अगर इजरायल देगा जवाब तो हम 1000 गुणा अधिक करेंगे प्रहार!

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 अक्तूबर को झारखंड को 83,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह हजारीबाग में दोपहर करीब दो बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

*3* गांधी जयंती: 9600 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे PM, ‘स्वच्छ भारत दिवस 2024’ कार्यक्रम में होंगे शामिल,पीएमओ ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी दो अक्तूबर को विज्ञान भवन में सुबह करीब 10 बजे 155वीं गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में भाग लेंगे।

*6* पीएम मोदी बोले, हरियाणा ने हमें सिखाया है कि काम करो, मेहनत से करो। कांग्रेस का फॉर्मूला है- ना काम करो और ना दूसरों को काम करने दो। कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सीमित रहती है, जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत और परिणामों पर टिकी है

*7* हरियाणा दौरे पर राहुल गांधी: सोनीपत में बोले- BJP सरकार में युवा विदेश भागने को मजबूर, रोजगार के सभी अवसर बंद

*8* राष्ट्रपति ने साइबर हमले को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया, कहा- मजबूत प्रणाली जरूरी

*9* 2 अक्टूबर- आज सत्य की मिसाल का दिन, बापू के विचारों को शास्त्री जी ने जीकर दिखाया; शास्त्री जी की जयंती भी आज

*10* जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज में 66% वोटिंग, ये पहले और दूसरे फेज से ज्यादा; उधमपुर में सबसे ज्यादा 74%, सबसे कम बारामूला में 57% वोटिंग

*11* महाराष्ट्र: भाजपा चलाएगी घर चलो अभियान, अमित शाह बोले- मतभेद दूर कर वार्ड स्तर तक पहुंचें नेता-कार्यकर्ता

*12* अमित शाह ने कहा कि एक परिवार में भी मतभेद होते हैं। अगर किसी विधायक या संसद सदस्य को लेकर निराशा है, तो एक सौहार्दपूर्ण समाधान खोजा जाना चाहिए ताकि मतदाता पार्टी के साथ बने रहें

*13* आर्मी चीफ बोले- चीन के साथ हालात स्थिर, सामान्य नहीं, हमें लड़ना भी है, साथ भी रहना है; सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार

*14* चार दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे जमैका के पीएम होलनेस, मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध

*15* महाराष्ट्र में अब रामदास आठवले भी दिखा रहे तेवर, भाजपा लीडरशिप से की 10 सीटों की मांग

*16* सरकार ने सितंबर में GST से ₹1.73 लाख करोड़ जुटाए, सालाना आधार पर इसमें 6.5% की बढ़ोतरी, सितंबर 2023 में ₹1.62 लाख करोड़ GST कलेक्ट किया था

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button