उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
स्ट्रीट लाइट से जगमगाए कुछ ब्लॉक क्षेत्रवासियों को मिली राहत
सुषमा रानी
दिल्ली के पूर्वी जिले में स्थित त्रिलोकपुरी के कई ब्लॉकों को स्ट्रीट लाइट द्वारा रोशन किया गया वार्ड मयूर विहार फेस वन की निगम पार्षद बीना बालगुहेर ने त्रिलोकपुरी के कई ब्लॉक- 22,27,30,31,32,34 के मेन रोड पर ज़्यादा अंधेरे वाली जगहों को चिन्हित कर, निगम पार्षद फंड से स्ट्रीट लाइटों को लगावाया।
निगम पार्षद ने बताया कि स्थानीय निवासियों द्वारा इन स्ट्रीट लाइटों की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। अंधेरा होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों को अंधेरे में बहुत दिक्कत होती थी इनके लग जाने से अब क्षेत्र वासियों की समस्याओं का समाधान होगा।