आगरा वाल्मीकि जयंती से पूर्व हों सभी वाल्मीकि वाटिकाओं की रंगाई-पुताई हो
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
वाल्मीकि जयंती से पूर्व हों सभी वाल्मीकि वाटिकाओं की रंगाई-पुताई पेचवर्क सफाई/ प्रकाश ववस्था एवं विकास कार्य – पवन चौधरी आज़ दिनांक 10 सितम्बर को वाल्मीकि जन्मोत्सव समिति आगरा का प्रतिनिधि मंडल वाल्मीकि महापंचायत के तख्त चौधरी मानसिंह के नेतृत्व में आगरा नगर निगम के नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल से मिला और मिलकर आगामी शरद् पूर्णिमा 17 अक्टूबर को पड़ने वाली वाल्मीकि जयंती पर नगर निगम आगरा द्वारा होने वाले जयंती मार्ग पर पेचवर्क सफाई व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था एवं आगरा नगर निगम क्षेत्र में आने वाली वाल्मीकि वाटिकाओं जीर्णोद्धार रंगाई-पुताई वाल्मीकि बस्तियों में प्रकाश व्यवस्था नाली खरंजो का निर्माण आदि एवं नगर निगम की ओर से पूर्व की भांति इस वर्ष भी एक बैंड बाजा एक झांकी की व्यवस्था के साथ साथ नगर निगम में मंच साफे फूल मालाओं आदि की व्यवस्था करवाने की मांग की जिस पर नगर आयुक्त ने अपनी ओर से पूर्ण विश्वास दिलाया की समय से पूर्व सभी परंपरागत कार्य पूरे करा दिये जाएंगे उनके साथ बैठें अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव को परसों सभी अधिकारियों की बैठक वाल्मीकि जयंती को लेकर बुलाने के निर्देश दिए वाल्मीकि जन्मोत्सव समिति के 2024 के अध्यक्ष पवन चौधरी ने नगर आयुक्त से कहा कि नगर निगम का सफाई कर्मचारी सभी धर्मों जातियों के त्योहारों सभी महापुरुषों की जयंतीयों पर बहुत लगन निष्ठा से अपना सफाई कार्य कर शहर को चमकाने का काम करता है परन्तु बहुत ही खेद का विषय है इन्हीं सफाई कर्मचारियों के आराध्य देव भगवान वाल्मीकि जी की जयंती पर नगर निगम द्वारा जो कार्य होने चाहिए वह कभी भी समय से नहीं होते हैं और थोड़े बहुत होते भी हैं तो आधे अधूरे होते हैं इससे कर्मचारियों में दिनों-दिन क्षुब्धता एवं आक्रोश पनप रहा है यह सही नहीं है इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि इस बार समय से पूर्व काम करा दिया जाएंगे इस पर विनोद इलाहाबादी ने नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया नगर आयुक्त से मुलाकात करने वालों में विनोद इलाहाबादी पवन चौधरी बच्चु सिंह प्रधान कैलाश चौधरी मोहन गुलज़ार पप्पू चौधरी हरीबाबू वाल्मीकि चौधरी ध्रुव जमींदार बबलू चौधरी नरेश थनवार गुड्डू चौधरी गौरव सत्यार्थी राम चौहान श्रीकांत चौहान राकेश चौधरी पप्पू थनवार शरद थनवार दीपक चौधरी सुशील चौहान आदि लोग मौजूद थे
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट