Delhiताज़ा तरीन खबरें

वृक्षारोपण अभियान के दौरान निःशुल्क औषधीय पौधों के वितरण का कार्य किया जाएगा – गोपाल राय

सुषमा रानी

नई दिल्ली , 03 जुलाई केजरीवाल सरकार दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी 11 जुलाई से पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेगी। यह अभियान कई चरणों में चलेगा। पहले चरण के तहत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय नरेला विधानसभा क्षेत्र से पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने ताया कि पौधारोपण अभियान के तहत इस साल 64 लाख से ज्यादा पौधे लगाने/वितरण का लक्ष्य तय किया गया है। जिसे सभी हरित एजेंसी के सहयोग से पूरा किया जाएगा। पहले फेज में दिल्ली के 30 विधानसभाओं में इस अभियान के तहत पौधा वितरण किया जाएगा | इस अभियान के दौरान निःशुल्क औषधीय पौधों के वितरण का कार्य किया जाएगा।

दिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने सभी पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में हर समय मौजूद रहता है। हमारी सरकार बनने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए लगातार काम किए हैं। उन तमाम उपायों के परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर प्रदूषण के स्तर में लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है और दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर ) में काफी इज़ाफ़ा देखा गया है | दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हर साल पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। हमने दिल्ली के लोगों से चुनाव के समय जो महत्वपूर्ण गारंटी दी थी, उसमें दिल्ली के पर्यावरण को ठीक करने के लिए दो करोड़ पौधे लगाने का 5 साल में लक्ष्य रखा था। सरकार अपने इस कार्यकाल के चौथे वर्ष में ही लगभग 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है | इस लक्ष्य को सभी 21 सम्बंधित विभागों की हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया गया है |गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस साल 64 लाख पौधे लगाने/वितरण का लक्ष्य तय किया है। पिछले साल हमने 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इस साल हमने 64 लाख पौधे लगाने/वितरण का जो लक्ष्य निर्धारित किया है। उसमें सबसे ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य वन विभाग ने लिया है।

उन्होंने आगे बताया कि समर एक्शन प्लान के 12 बिन्दुओ में शामिल पौधारोपण महाअभियान को गति देने के लिए 11 जुलाई से वृक्षारोपण और पौधा वितरण अभियान की शुरुआत नरेला से की जाएगी और दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में वृक्षारोपण और पौधा वितरण के ज़रिये पूरी दिल्ली में यह अभियान चलाया जाएगा | सरकार के साथ दिल्ली वासियो का भी इस पौधारोपण अभियान में सहयोग रहे इसी कारण सरकार द्वारा दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त औषधीय पौधे भी उपलब्ध कराए जाएंगे |

गोपाल राय ने कहा कि इस साल लगभग 7 लाख 74 हजार से ज़्यादा निःशुल्क पौधे वितरित किये जाएंगे।दिल्ली के 30 विधानसभा क्षेत्र में 11 जुलाई से 9 अगस्त तक पौधा वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
11 जुलाई – नरेला और बवाना, 13 जुलाई – बिजवासन और पालम,15 जुलाई – हरिनगर और तिलकनगर, 16 जुलाई – कोंडली, 17 जुलाई- बादली और बुराड़ी,18 जुलाई- मॉडल टाउन और वजीरपुर, 19 जुलाई- मुंडका और नांगलोई जाट, 20 जुलाई -राजौरी गार्डन,22 जुलाई- मेहरौली और छत्तरपुर,23 जुलाई- कस्तुरबा नगर,24 जुलाई- गोकलपुरी और मुस्तफ़ाबाद
,25 जुलाई- आदर्श नगर, 26 जुलाई- सुल्तानपुर माजरा, 27 जुलाई- विकासपुरी,29 जुलाई- तुगलकाबाद और ओखला, 3 अगस्त – कृष्णा नगर ,5 अगस्त – सीमापुरी और सीलमपुर,7 अगस्त – आर के पुरम,8 अगस्त – रिठाला, 9 अगस्त – मटिआला
गोपाल राय ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि इस साल भी सभी लोग मिल कर इस पौधारोपण अभियान में शामिल हों। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। लेकिन मैं समझता हूँ की अगर हम सभी वृक्षारोपण को अपनी संस्कृति और रोजाना की जिंदगी में शामिल करेंगे, तो मुझे लगता है कि इस प्रदूषण की समस्या से निजात पा सकेंगे। मुझे भरोसा है कि हम सब मिल कर इस पौधारोपण अभियान को सफल बनाएंगे और दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ जो लड़ाई है, उसे और भी मजबूती के साथ लड़ेंगे |

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button