आज के सुबह की सुर्खियाँ 23 जून 2024
✍🏻T-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया।
✍🏻गुरुग्राम : फायर बॉल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से हुआ धमाका, 4 की मौत और 8 घायल।
✍🏻प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना भी गिरफ़्तार, यौन उत्पीड़न के लगे हैं आरोप।उनके ख़िलाफ़ एक शख़्स ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं
✍🏻पैट कमिंस ने लगातार दूसरे मैच में ली हैट्रिक। पहले मैच में बांग्लादेश और दूसरे मैच में अफ़गानिस्तान के ख़िलाफ़ ली हैट्रिक।
✍🏻पहली बार ICC के मैच में हार्दिक पांड्या ने जीता ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड । वे 2016 से ICC टूर्नामेंट खेल रहे हैं
✍🏻दिल्ली : अशोक विहार इलाके के स्वीमिंग पूल में नहाने को लेकर हुआ विवाद, 2 लोगों की हत्या । पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया।
✍🏻चंद्रबाबू प्रतिशोध की राजनीति कर रहे हैं। पार्टी ऑफिस ढहाने पर भड़के जगन मोहन रेड्डी
✍🏻सरकार कई मुद्दों पर बैकफुट पर है।NEET और UGC-NET के मुद्दों पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले।परीक्षा रद्द होनी चाहिए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए”
NEET और UGC-NET मुद्दे पर RJD सांसद मनोज झा
✍🏻राजस्थान की ओर से जो भी मांग है उसे इस बैठक में रखा गया है” राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा
✍🏻NEET मामले में सामने आया रवि अत्री का नाम, UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रह चुका है मास्टरमाइं..
✍🏻पेपर लीक के दोषियों को अधिकतम 10 साल की सजा और एक करोड़ तक का जुर्माना लगेगा केंद्र सरकार ने लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) नियम 2024, कानून को अधिसूचित कर दिया, यह कानून फरवरी में संसद में पास हुआ था।
✍🏻तेलंगाना के किसान परिवारों को बधाई!
कांग्रेस सरकार ने आपके 2 लाख रू तक के सभी ऋण माफ कर ‘किसान न्याय’ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है – जो 40 लाख से ज़्यादा किसान परिवारों को कर्ज़ मुक्त बनाएगा।
जो कहा, कर के दिखाया – यही नियत है और आदत भी।
कांग्रेस
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi)
✍️MP इंदौर में देर रात 3 बजे BJP युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या। आरोपियों ने पूछा कि भगवा यात्रा निकलने का समय क्या है कितने लड़के लेकर आना है इसके बाद पिस्टल निकाली और गोली मार दी। मोनू मंत्री विजयवर्गीय का करीबी था। आरोपी पीयूष और अर्जुन हैं।