नीट परीक्षा में हुए घोटाले के खिलाफ ‘‘आप’’ का जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन
सुषमा रानी
नई दिल्ली, 19 जून ;नीट परीक्षा में हुए घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर जबरदस्त हल्ला बोला। जंतर मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में पार्टी के सांसद, विधायक और पार्षदों ने नीट पेपर की प्रतियां जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और परीक्षा को रद्द करने की मांग की। इस दौरान एक छात्रा के पिता ने मंच पर आकर अपना दर्द बयां किया। उसने बताया कि उसकी बेटी पिछले तीन वर्षों से नीट परीक्षा में हो रहे घोटाले का शिकार हो रही है और अब वो परेशान हो चुकी है। इस घोटाले के शिकार लाखों छात्रों को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए ‘‘आप’’ ने कहा कि देश के युवाओं के भविष्य को बचाने की यह लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी। संसद में हमारे सांसद नीट परीक्षा घोटाले का मुद्दा उठाएंगे और युवाओं न्याय दिलाने की मांग करेंगे। विरोध-प्रदर्शन में सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय व सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़लान, संजीव झा समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए। कल पूरे देश में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी।
संजय सिंह ने बताया कि एनटीए ने भाजपा के नेताओं के साथ मिलकर लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया। देश के युवाओं को अपनी आवाज उठानी होगी, कब तक युवा इन नकली सवालों में उलझे रहेंगे ।प्रधानमंत्री ने लोगों को नकली मुद्दों में उलझा कर देश को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया।आज हम जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे पहले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी हमने प्रदर्शन किया था। बुधवार को भी आम आदमी पार्टी नीट घोटाले पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है। हमारी मांग है कि एनटीए के जिन अधिकारियों ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर घोटाला किया है। उनको सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि आगे भी सबको सबक मिले कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का क्या नतीजा होता है।
गोपाल राय ने कहा कि जब तक नीट परीक्षा में हुए घोटाले की जांच नहीं होगी, हमारी लड़ाई जारी रहेगी- संसद सत्र शुरु होने के बाद संजय सिहं के नेतृत्व में हमारे सांसद संसद के अंदर भी इन छात्रों की लड़ाई को लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी हर क्षण देश के नौजवानों, छात्रों और उनके मां-बाप की लड़ाई में उनके साथ है। जब तक इस घोटाले की जांच नहीं होती, हम इस लड़ाई को जारी रखेंगे।केंद्र सरकार लीपापोती में जुटी है और केंद्रीय शिक्षा मंत्री इस घोटाले को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।
नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र के लिए छात्रों से 30 से 50 लाख रुपए लिए गए- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नीट परीक्षा में हुए घोटाले की जांच कराए।हमारा मांग है कि केंद्र सरकार इसकी जांच कराए। यह जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो ताकि सारा मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो।
राखी बिड़ला ने बताया कि केंद्र में बैठी अनपढ़ नेताओं की सरकार को युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है।
इस दौरान नीट परीक्षा में हुए घोटाले की शिकार एक छात्रा के पिता जितेंद्र कुमार ने आम आदमी पार्टी के मंच से अपना दर्द सुनाया। बिहार निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मेरी बेटी के साथ तीन साल से लगातार नीट परीक्षा में घोटाला हो रहा है। 2020 की परीक्षा में उसे 300 से ज्यादा अंक मिले थे। हमने सोचा कि अगले साल इससे और अच्छा अंक आएंगे। लेकिन 2021 में मेरी बेटी को मात्र 11 अंक मिले। उस समय ओएमआर शीट पर मां के नाम में ओवर राइटिंग दिखी, रोल नंबर में भी अंतर दिखा और जितने सवालों के जवाब उसने दिए थे वो भी वहां पर नहीं दिख रहा था। वही, घटना बिहार के सेंटर में भी हुआ। इसके अगले साल हमने अपना सेंटर पश्चिम बंगाल डाला। लेकिन वहां पर भी ओएमआर शीट पर मां-बाप के नाम में ओवर राइटिंग दिखी और हल किए गए सवालों में भी गड़बड़ी दिखी और उस बार भी बेटी के 11 नंबर आए। मेरे पास सारे टेम्परिंग के सबूत हैं। 2022 में मेरी बेटी डिप्रेशन में चली गई। हमने किसी तरह उसके जीवन को बचाया है। फिर 2023 में भी हमने एक बार फिर उसको परीक्षा देने के लिए कहा लेकिन इस बार भी वही हाल हुआ और फिर से उसका 11 नंबर आया। 2023 का ओएमआर शीट बिल्कुल ठीक था, अटेंप्ट क्वेश्चन को मिटा दिया गया था। बेटी ने जिसके जवाब नहीं दिए, उसको दिखाया गया था। इसका मतलब हमारे ओएमआर का एक्सेस एनटीए के पास भी है। मैं सारे डॉक्यूमेंट यहां दूंगा और चाहूंगा कि आगे इस देश के भविष्य के लिए जो बच्चे परीक्षा दे रहे हैं, उनको ओएमआर की कॉपी दी जाए और अधीक्षक वहां साइन करें। सीएचएस के एग्जाम में लाखों बच्चे शामिल होते हैं और उनको भी ओएमआर की कॉपी दी जाती है। मेरी यही विनती है कि संसद में इस बात को उठाया जाए।