Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television की सुर्खियों के साथ

✍🏻साहिबाबाद- शालीमार गार्डन पुलिस ने शिवाजी चौक स्थित फिटनेस जिम के ऊपर हुक्का बार में छापा मारकर संचालक को गिरफ्तार किया। टीम ने वहां से तंबाकू और हुक्का बार का सामान बरामद किया है।
✍🏻-गाजियाबाद साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में अस्तबल के कर्मचारी ने 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म कर उसे पांच माह की गर्भवती कर दिया। किशोरी की तबीयत खराब होने पर जांच में उसके गर्भवती होने का पता चला।

✍🏻लखनऊ : चाय बनाते वक्त सिलेंडर में हुआ धमाका।धमाके के बाद लोग जान बचाकर भागे, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं ।

✍🏻मैं गौतम गंभीर और उनकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं, मुझे उम्मीद है कि वे पहले से बेहतर प्रदर्शन करेंगेजीकपिल देव ने कहा

✍🏻NEET परीक्षा पेपर लीक मामलें में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी।याचिकाकर्ता ने कहा कि परीक्षा रद्द करना ही विकल्प है.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि साबित करिए कि पेपर लीक हुआ है?
✍🏻27 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले जाएंगे. इस दौरे से नए हेड कोच गौतम गंभीर भी टीम की कमान संभालेंगे.
✍🏻 शिमला:बिजली निगम की तरफ से मीटर रीडिंग और बिजली बिल बनाने में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। नया मामला सेक्टर-122 में सामने आया है। निगम ने सी-ब्लाॅक निवासी रेलवे कर्मी बसंत शर्मा को जुलाई में 4.02 करोड़ का बिजली बिल भेजा है।
✍🏻उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 34 अन्य घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, गोंडा के पास ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
✍🏻गुरुग्राम के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गुरुवार को अलीपुर, रायसीना और भोंडसी गांव में अवैध रूप से करीब 31 एकड़ में पनप रही छह कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया। अभियान के दौरान लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल के आगे आने के बाद विरोध कर रहे लोग पीछे हट गए।
✍🏻आगरा। मुहर्रम के जुलूस में फलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की अकड़ पुलिस के सामने पहुंचते ही ढीली हो गई। शांतिभंग में गिरफ्तार 14 लोगों ने थाने में सामूहिक रूप से अपने इस कृत्य पर माफी मांगी।
✍🏻उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के मडियाहू इलाके में भाजपा नेता की बेटी के अपहरण की कोशिश की गई. बच्ची स्कूल से लौट रही थी, उसी दौरान किडनैपर्स ने उसका पीछा किया और कहा कि तुम्हारे पापा बुला रहे हैं.
✍🏻साइबर जालसाजों ने एंटरटेनमेंट कंपनी के लॉग इन क्रेडेंशियल (यूजर आईडी व पासवर्ड) को हैक कर एयरलाइंस कंपनी स्पाइस जेट के 10.50 लाख रुपये के ऑनलाइन टिकट बेच दिए। इस मामले में एंटरटेनमेंट कंपनी की तरफ से नोएडा साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button