पूर्वी दिल्ली बसपा उम्मीदवार वकार चौधरी का रविवार को अलग-अलग समुदायों के बीच बैठक का आयोजन
सुषमा रानी
नई दिल्ली, 19 मई :पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के लोकप्रिय उम्मीदवार मोहम्मद वकार चौधरी का रविवार को धुआंधार बैठकों का सिलसिला जारी रहा।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में लोगों का विकास हुआ शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, रोजगार और भाईचारे पर जोर दिया गया इस तरह दिल्ली में सभी कामों को अपने मुख्य सूची में शामिल करेंगे । घरौली जाटव चौपाल मोहल्ला में जहां बैठक की शुरुआत हुई, वही मयूर विहार फेस-3 एसएफएस फ्लैट में इन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक में लोगों से विजयी बनाने की अपील की । जगह जगह लोगों ने वकार चौधरी को लोगों ने फ़ूल मालाओ से स्वागत करते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। मंडावली बोधगया में उन्होंने सीनियर सिटीजन के साथ बैठक की और फिर मदनपुर खादर, आली गांव में जाटव समुदाय के साथ उनकी बैठक की गई। कल्याणपुरी में जहां महिलाओं के साथ एक बैठक कर बसपा सुप्रीमो मायावती के नाम पर हाथी को जिताने की अपील की, वही लक्ष्मीनगर में मस्जिदों के इमाम के साथ बैठक कर अपने समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान पटपड़गंज इलाके में जहां एक कार्यकर्ताओं के घर मातम में भी हुए शामिल हुए वही शाम में वकार चौधरी की धर्मपत्नी के नेतृत्व में हजारों महिलाओं ने निजामुददीन बस्ती में रैली की शक्ल में पदयात्रा निकालकर लोगों को बसपा उम्मीदवार को संसद भेजने की अपील की ।