Delhiताज़ा तरीन खबरें

अब तक की खास सुर्खियों और खास ख़बरें एक

✍🏻 पहले सरयू नदी में गोलियां चलती थीं, अब क्रूज चल रहे: आजतक से बोले सीएम योगी
✍🏻पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्री गिरफ्तार:* जंगलात घोटाले में ED ने पकड़ा, पहले भी 2 बार जेल जा चुके
✍🏻Elon Musk के रोबोट ने पहले किया नमस्कार, अब कर रहा लोगों के घरेलू काम
✍🏻घने कोहरे के मद्देनजर दिल्ली में ऑरेंज और हरियाणा में रेड अलर्ट जारी
✍🏻FASTag KYC: 31 जनवरी से पहले करें kyc वरना डूब जाएंगे फास्टैग के पैसे
✍🏻शादियों का सीजन आज से शुरू:* वसंत पंचमी और अक्षय तृतीया पर कोई मुहूर्त नहीं, मई-जून में शुक्र अस्त के कारण नहीं बजेगी शहनाई
✍🏻 फ्लाइट्स की देरी पर यात्रियों को Whatsapp के जरिए सूचित करेंगी एयरलाइंस, DGCA ने जारी की SOP
✍🏻 रामलला की मूर्ति 18 जनवरी को गर्भगृह में रखी जाएगी
✍🏻 होंठों पर लाली-हाथों में कंगन, चेहरा पुता-नाखून रंगा… 34 साल की गर्लफ्रेंड की जगह परीक्षा दे रहा था 26 साल का बॉयफ्रेंड, पंजाब पुलिस ने पकड़ा
✍🏻PM मोदी नहीं होंगे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान:* राममंदिर के ट्रस्टी पत्नी के साथ करेंगे यजमानी, मोदी प्रतीकात्मक यजमान
✍🏻मूर्ति प्रवेश, तीर्थ पूजन… प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में आज से 7 दिन का अनुष्ठान.

✍🏻लखनऊ। गोसाईगंज कस्बा चौराहे पर पुलिस चौकी के पास वैगनआर कार सवार ने ट्रैफिक सिपाही योगेश को कुचलने का प्रयास किया। सिपाही बचाव में उछला तो वह कार की बोनट पर आ गया। कार सवार ने उसे बोनट पर टांग कर करीब एक किमी तक घुमाता रहा।

✍🏻फिरोजाबाद, । थाना खैरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार की रात में हीटर लगाकर कमरे में सोए स्कूल कर्मी की रजाई में आग लगने से जलकर मौत हो गई। मंगलवार को शव को कमरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है।
✍🏻बलरामपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया। बलरामपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे राजभर ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश में भी घरेलू बिजली का बिल माफ होना चाहिए।

✍🏻उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गाजियाबाद की नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) से जोड़ने के लिए सर्वे शुरू हो गया है। सर्वे के साथ मिट्टी की जांच, स्टेशनों का लेआउट, ट्रैक के निर्धारण का काम चल रहा है।
✍🏻पूर्वी चंपारण।प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार ने गांजा तस्करी मामले में दोषी पाते हुए ट्रक चालक एवम सह चालक को मंगलवार को दस दस वर्षों का सश्रम कारावास एवम दो दो लाख रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाया।

✍🏻2024 की शुरुआत के साथ ही कई दिग्गज कंपनियों ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला शुरू कर दिया है. Business Insider के हाथ लगे मेमू के अनुसार दिग्गज कंपनियों की लिस्ट में शामिल गूगल (Google) अपने एडवरटाइजिंग सेल्स यूनिट में छंटनी की तैयारी कर रही है.

✍🏻वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पूर्व हुई झड़प की कम से कम दो अज्ञात घटनाएं सामने आई हैं। भारतीय सेना के जवानों को दिए गए वीरता पुरस्कारों के प्रशस्ति पत्र में इन झड़पों का उल्लेख किया गया है।

✍🏻संजय सिंह को मानहानि केस में सांसदी छीने जाने का डर, SC ने कहा- हम हैं.
✍🏻सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी डिग्री विवाद में अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगा दी.
✍🏻दिल्ली पुलिस या एमसीडी की मिलीभगत के बिना निज़ामुद्दीन दरगाह के पास अतिक्रमण संभव नहीं: दिल्ली उच्च न्यायालय*
✍🏻सुप्रीम कोर्ट ने कौशल विकास घोटाले में एफआईआर रद्द करने की एन चंद्रबाबू नायडू की याचिका खारिज कर दी, लेकिन धारा 17ए पीसी अधिनियम पर खंडित फैसला सुनाया।
✍🏻कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान, बोले- ’22 जनवरी का कार्यक्रम पीएम मोदी का कार्यक्रम’
✍🏻 BJP ने SP के दारा सिंह चौहान को UP विधान परिषद का बनाया उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी से BJP में आए दारा सिंह.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button