सड़कों पर खुले पड़े मेनहॉल बने वाहन चालकों व रात्रि जनता के लिए आफत ईद व अम्बेडकर जंयती नजदीक
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा ,शहर की सड़कों पर और कई क्षेत्रों में सड़कों को गड्ढामुक्त नहीं किया गया। शहर में आज भी अधिकारियों का दावा है कि जिले में सभी सड़क गड्ढामुक्त हो चुकी है। नाला सफाई के कारण खोले गये चैम्बर व सीबर की खुदाई के कारण शहर में कई सड़क टूटी पड़ी है। वहीं सीवरलाइन के मैनहाल के ढक्कन क्षतिग्रस्त पड़े हैं। लापरवाह अधिकारियों का ध्यान नहीं जा पा रहा है , ताजगंज के वार्ड न,97 पथवारी मंदिर के स्ममने पक्की सराय मैन चौराहे मार्ग के बीच सड़क पर काफी दिनों से वाहन चालकों के लिए बीच रास्ते पर मौत का मेनहोल खुला पड़ा है , राहगीरो को काफी परेशानी हो रही है,कई रात्रि मे गिरकर चुटैल हो गये है। शहर के किसी भी जनप्रतिनिधि, प्रशासन अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं जा पा रहा है क्योंकि लापरवाह अधिकारी किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं , शहर के कई क्षेत्रों में आज भी सीवर लाइन चौक बनी हुई है,। , कई जगहों पर सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं जिससे कि आए दिन वहान चालक जख्मी हो रहे हैं कई मर्तबा अवर्गत कराने के बाद भी अधिकारियो की कानो पर जू तक नही रेंगी पप्पू जनरेटर वाले ने बताया कि काविस्तान व मैन चौराहे के बीचो बीच खुला मौत का नाले का चैम्बर आफत बना हुआ है पूर्व मे भी एक बच्ची इसी तरह के खुले नाले मे डूबकर भारी बरसात मे गिरकर मर चुकी थी। ,जिससे जनता मे रोष व्याप्त है अधिकारी जन प्रतिनिधि किसी हादसे का इतंजार कर रहे है इस मार्ग पर दिन रात,लोगो व बच्चो की आवाजाही आना जाना रहता हैजिसकी शिकायत नगर आयुक्त नगर निगम को लिखित करने के बाद अभी तक कानों पर जूं तक नही रेगी है क्षेत्रीय पार्षद भी समस्या से अनजान है,हाजी इखलाक,,चॉद कुरैशी,पप्पू जनरेटरबाला,संगीत,बॉबीमुन्ना कुरैशी,मौ,आबिद,बल्लू कुरैशी,आदि ने समस्या का समाधान की माँग की है,
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपौर्ट