प्रवचन मे प्रीती ने वताया: जब विश्मोहिनी को देखते ही काम व क्रोध के वशीभूत हो गये थे मुनि नारद तब प्रभु ने क्या किया
स्टार न्यूज टेलिविज़न
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट
गाजीपुर: जनपद के गंगापार इलाके मे स्थित मा अन्नपूर्णा मंदिर चार धाम परिसर मे पूरे दिन भजन व प्रवचन के साथ राम चरित मानस की चौपाईया गूंजती रही दूसरे दिन अपने प्रवचन कथावाचिका प्रीती उपाध्याय ने उपस्थित नर नारियो व श्रद्धालुओ को नारद मोह के बारे मे बताकर भगवान की लीला का सशक्त उदाहरण पेश किया जिसे सुनकर लोग भावविभोर हो गये।
नो दिवसीय कथा कीर्तन व प्रसाद वितरण के साथ चल रहे इस बृहद आयोजन व शिव बारात निकालने की तैयारी का काम भी जोर पर चल रहा है। कथा की जानकारी होने के बाद तमाम श्रदादालु चार धाम पहुंचकर पूजन हवन कर प्रसाद ग्रहण कर रहे है ।
कार्यक्रम के आयोजक रिद्दी नाथ पाण्डेय ने बताया कि मौसम खराब होने के बाद भी तमाम मंदिर से जुडे लोग व सहयोगी कार्यक्रम की सफलता और श्रद्दालुओ को कोई परेशानी न हो इसका हर इंतजाम करने का हर संभव प्रयास भी कर रहे है ।
उन्होने बताया कि मंदिर परिसर काफी बृहद है और यहा आने वाले किसी भी धर्मायु को कोई असुविधा नही है दिन भर चले कार्यक्रम के बाद परिसर मे देर शाम तक प्रवचन चलता रहा।
कार्यक्रम के दौरान जितेन्द्र शुक्ला शोभनाथ कुशवाहा अश्वनी मिश्रा कप्तान सिह डा नन्दलाल राय श्रवण राय राकेश यादव विनोद यादव पंकज गुप्ता शंकर यादव आदि प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।